Hindi News
›
India News
›
Hybrid model of work in offices continues after pandemic, 78 percent of employees preferring to come to office
{"_id":"641cf6ec7c9afc68f2029b64","slug":"hybrid-model-of-work-in-offices-continues-after-pandemic-78-percent-of-employees-preferring-to-come-to-office-2023-03-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"बदला माहौल: दफ्तर आना पसंद कर रहे 78 फीसदी भारतीय कर्मचारी, 10 में से 8 इसे बॉन्डिंग बढ़ाने का मान रहे अवसर","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
बदला माहौल: दफ्तर आना पसंद कर रहे 78 फीसदी भारतीय कर्मचारी, 10 में से 8 इसे बॉन्डिंग बढ़ाने का मान रहे अवसर
एजेंसी, मुंबई।
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 24 Mar 2023 06:33 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
रिपोर्ट के अनुसार आमतौर पर ऑफिस आना पसंद करने वाले कर्मचारी इसमें कई फायदे देखते हैं। इसे लेकर लिंक्डइन ने सर्वे करते हुए देश के करीब एक हजार कर्मचारियों से राय ली। 86 प्रतिशत ने जवाब दिया कि वे पिछले साल की तुलना में दफ्तर जाने पर ज्यादा सकारात्मक महसूस कर रहे हैं।
महामारी के बाद कार्यालयों में काम का हाइब्रिड मॉडल अब भी जारी है। एक रिपोर्ट ने दावा किया गया है कि 78 प्रतिशत भारतीय कर्मचारी दफ्तर आना पसंद कर रहे हैं। हर 10 में से 8 कर्मचारियों का मानना है कि उन्हें दफ्तर आना सामाजिक होने और सहकर्मियों के साथ बॉन्डिंग बढ़ाने का अवसर लगता है।
रिपोर्ट के अनुसार आमतौर पर ऑफिस आना पसंद करने वाले कर्मचारी इसमें कई फायदे देखते हैं। इसे लेकर लिंक्डइन ने सर्वे करते हुए देश के करीब एक हजार कर्मचारियों से राय ली। 86 प्रतिशत ने जवाब दिया कि वे पिछले साल की तुलना में दफ्तर जाने पर ज्यादा सकारात्मक महसूस कर रहे हैं। 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के बीच 28 फरवरी से 6 मार्च 2023 को यह सर्वे हुआ था।
दफ्तर में न दिखने का कॅरिअर पर असर
अक्सर सवाल उठता है कि हाइब्रिड मॉडल में काम करने और दफ्तर में कम समय नजर आने का क्या कॅरिअर पर असर पड़ेगा? सर्वे में 63 प्रतिशत कर्मचारियों ने जवाब दिया कि घर से काम करने का उन्हें कॅरिअर पर नुकसान नजर नहीं आता। हालांकि एक बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने माना कि अगर वे ऑफिस ज्यादा न जाएं तो कॅरिअर में आगे बढ़ने के मौके कम हो सकते हैं।
71 फीसदी इसलिए घर से ज्यादा काम कर रहे
दफ्तर में कम नजर आने की भरपाई के लिए 71 प्रतिशत कर्मचारियों ने कहा वे घर से काम को ज्यादा समय देकर भरपाई कर रहे हैं। ऐसा करके दिखा रहे हैं कि वे अपने काम के प्रति ज्यादा गंभीर हैं।
क्यों आना चाहते हैं ऑफिस
43 फीसदी सामाजिक होने और बातचीत करने के लिए।
41फीसदी सहकर्मियों से ज्यादा कार्यकुशल और आमने-सामने की बैठक करने के लिए।
इसके मायने : कर्मचारी दफ्तर आकर ज्यादा सामाजिक होना और टीम का हिस्सा बनना पसंद कर रहे हैं। उन्हें दफ्तर आने का मोल समझ आ रहा है।
डेस्क बॉम्बिंग...90 के दशक वालों को पसंद
डेस्क-बॉम्बिंग यानी अपने सहकर्मी की डेस्क पर अचानक जाना और बातें करना। 62 प्रतिशत कर्मचारियों ने कहा कि वे डेस्क बॉम्बिंग पसंद करते हैं। कोई सहकर्मी बिना बताए उनकी डेस्क पर आए तो यह बातचीत शुरू करने का शानदार तरीका है। कार्यालयों में इस चलन ने तेजी पकड़ी।
विज्ञापन
लाउड लीविंग... काम व जीवन का संतुलन
यानी जब मैनेजर काम से चला जाए। 60 प्रतिशत कर्मचारियों ने बताया कि ऐसा होने पर उन्हें संकेत मिलता है कि अब उन्हें भी काम बंद करना चाहिए। इसके जरिए कर्मचारी अपने काम व जीवन की अन्य प्राथमिकताओं में संतुलन लाते हैं। इसमें मैनेजर नये-नये जरियों से उनकी मदद कर रहे हैं।
चाय ब्रेक...सिर्फ चाय नहीं हंसी-मजाक के भी पल
72 प्रतिशत कर्मचारियों के अनुसार घर से काम के दौरान वे ऑफिस के चाय-ब्रेक मिस करते रहे हैं। बताया, चाय ब्रेक में केवल चाय नहीं पी जाती, सहकर्मियों के साथ हंसी-मजाक भी खूब होते हैं। अपने व उनके काम व निजी जीवन को लेकर बातें की जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।