-
18 जनवरी
शेयर बाजार को एफपीओ के बारे में जानकारी दी
-
24 जनवरी
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने मचाया हाहाकार
हिंडनबर्ग नाम की अमेरिकी फर्म ने जानेमाने उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले समूह की कंपनियों के बारे में एक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में अदाणी समूह पर शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया गया। इसके बाद अदाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई।
-
25 जनवरी
अदाणी समूह के सीएफओ ने खंडन किया
अदाणी समूह के सीएफओ जुगशिंदर सिंह ने एक वीडियो संबोधन में आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह चुनिंदा गलत और निराधार सूचनाओं के साथ तैयार की गई है।
-
26 जनवरी
अदाणी समूह-हिंडनबर्ग ने एक-दूसरे को घेरा
अदाणी समूह ने कहा कि वह अपनी प्रमुख कंपनी के शेयर बिक्री को नुकसान पहुंचाने के प्रयास के तहत बिना सोचे-विचारे काम करने के लिए अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई को लेकर कानूनी विकल्पों पर गौर करने की बात कही। वहीं, अमरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट पर पूरी तरह कायम है।
-
27 जनवरी
अदाणी समूह के शेयरों को भारी नुकसान
अदाणी समूह के शेयरों को बिकवाली की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ा। इसकी वजह से खरबपति गौतम अदाणी को भारी नुकसान उठाना पड़ा और वे दुनिया के पांच सबसे अमीर व्यक्ति की सूची से बाहर हो गए। उनकी संपत्ति 98.1 बिलियन डॉलर रह गई।
-
29 जनवरी
अदाणी समूह ने 413 पन्नों का जवाब जारी किया
अदाणी समूह ने हिंडनबर्ग के आरोपों को भारत, इसकी संस्थाओं, देश की विकास की गाथा और इसकी महत्वाकांक्षाओं पर एक सुनियोजित हमला करार दिया। कंपनी ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट न तो स्वतंत्र, वस्तुनिष्ट है और न ही गहरे शोध के बाद तैयार की गई है। सभी आरोप झूठ के सिवा कुछ नहीं है। 413 पन्नों के जवाब में अदाणी समूह ने रिपोर्ट में उठाए गए सभी 88 सवालों का जवाब भी दिया है।
-
30 जनवरी
अदाणी की संपत्ति 88.2 बिलियन डॉलर रह गई
अदाणी समूह को एक और तगड़ा झटका और शेयरों में भारी गिरावट जारी रही। गौतम अदाणी की संपत्ति 8.5 बिलियन डॉलर की कमी के साथ 88.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई। हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने से पहले गौतम अदाणी की संपत्ति 120 अरब डॉलर थी। उस आधार पर अदाणी की संपत्ति 45 अरब डॉलर घट चुकी है।
-
31 जनवरी
एफपीओ को पूर्ण अभिदान मिला
अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को पूर्ण अभिदान (फुल सब्सक्राइब्ड) मिल गया। 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को मंगलवार को बिक्री के आखिरी दिन गैर-खुदरा निवेशकों का समर्थन मिला। 4.55 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4.62 करोड़ शेयरों की मांग रही।
-
एक फरवरी
एईएल ने एफपीओ को रद्द कर दिया
अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने अपने 20,000 करोड़ रुपये के फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) को रद्द कर दिया। कंपनी ने बयान में कहा कि कंपनी अपने एफपीओ के हिस्से के रूप में प्राप्त आय को वापस कर देगी, जिसे मंगलवार को कॉर्पोरेट्स और विदेशी निवेशकों द्वारा बड़े पैमाने पर समर्थन दिया गया था।
-
दो फरवरी
गौतम अदाणी ने वीडियो संदेश जारी किया
गौतम अदाणी ने वीडियो संदेश में कहा कि पूरी तरह से सब्सक्राइब्ड एफपीओ के बाद कल इसे वापस लेने के फैसले ने कई लोगों को चौंका दिया होगा, लेकिन कल देखे गए बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए बोर्ड ने दृढ़ता से महसूस किया कि एफपीओ के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा।
-
तीन फरवरी
शीर्ष-20 अमीरों की सूची से अदाणी बाहर
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद से अब तक दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी की नेट वर्थ को बड़ा झटका लगा है। जहां कुछ समय पहले तक वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज थे वहीं अब वे 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं।