लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Healthcare: Digitalization of health services is increasing rapidly

Healthcare: तेजी से बढ़ रहा स्वास्थ्य सेवाओं का डिजिटलाइजेशन, इलाज की सलाह लेने-देने में अभी भी बहुत पीछे

Amit Sharma Digital अमित शर्मा
Updated Wed, 22 Mar 2023 06:17 PM IST
सार

Health Digitalization: नैटहेल्थ की बुधवार को जारी इस रिपोर्ट के अनुसार 40 फीसदी लोग मानते हैं कि डिजिटलीकरण से स्वास्थ्य सेवाएं ज्यादा महंगी हो जाती हैं, यही कारण है कि वे स्वास्थ्य सेवाओं को दूसरे माध्यमों से प्राप्त करना बेहतर समझते हैं...

Healthcare: Digitalization of health services is increasing rapidly
Healthcare - फोटो : Agency (File Photo)

विस्तार

देश में स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटलाइजेशन तेजी से बढ़ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के 74 फीसदी लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के डिजिटल होने की जानकारी है। लगभग 67 फीसदी लोगों ने पिछले एक साल में किसी न किसी स्वास्थ्य सेवा का डिजिटल फॉर्म में उपयोग किया है। स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटलीकरण आंकड़े रखने और अस्पतालों के द्वारा मरीजों की विभिन्न जांच रिपोर्ट/बिल बनाने जैसी सहयोगी सेवाओं में ही ज्यादा हो रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों या चिकित्सकों से ऑनलाइन परामर्श लेने जैसे मूल स्वास्थ्य सेवा लेने के मामले में यह आंकड़ा अभी भी काफी कम (34 फीसदी) है।

नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल की उपस्थिति में जारी रिपोर्ट (पाथवेज टू एडॉप्शन ऑफ हेल्थ इन इंडिया) के अनुसार डिजिटलाइजेशन शहरी क्षेत्र के बड़े निजी अस्पतालों या सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में ही ज्यादा है। मझोले-छोटे अस्पताल और ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटलीकरण अभी भी काफी पीछे हैं। कोरोना काल में जारी किए गए कोविन एप, ई-संजीवनी सेवा और आभा आईडी के मामले में डिजिटलीकरण 90 फीसदी या इससे ज्यादा तक पहुंच चुका है।    

नैटहेल्थ की बुधवार को जारी इस रिपोर्ट के अनुसार 40 फीसदी लोग मानते हैं कि डिजिटलीकरण से स्वास्थ्य सेवाएं ज्यादा महंगी हो जाती हैं, यही कारण है कि वे स्वास्थ्य सेवाओं को दूसरे माध्यमों से प्राप्त करना बेहतर समझते हैं। जबकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि स्वास्थ्य सेवाओं के डिजिटल होने से लोगों को सस्ती सेवाएं मिलती हैं, लेकिन ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचा पाने के कारण यह तरीका स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा रही एजेंसी-अस्पतालों के लिए ज्यादा लाभदायक साबित होता है।   

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed