Hindi News
›
India News
›
health ministry issue revised guidelines for home isolation of very mild pre-symptomatic covid 19 cases
{"_id":"5eb8caa98ebc3e907f18b402","slug":"health-ministry-issue-revised-guidelines-for-home-isolation-of-very-mild-pre-symptomatic-covid-19-cases","type":"story","status":"publish","title_hn":"10 दिन तक बुखार न आने पर 17 दिन में खत्म कर सकते हैं होम आइसोलेशन, सरकार ने जारी किए नए निर्देश","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
10 दिन तक बुखार न आने पर 17 दिन में खत्म कर सकते हैं होम आइसोलेशन, सरकार ने जारी किए नए निर्देश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Sneha Baluni
Updated Mon, 11 May 2020 12:01 PM IST
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कोरोना के बहुत हल्के लक्षण या प्री-सिम्प्टोमैटिक (पूर्व लक्षणात्मक) मरीजों के लिए होम आइसोलेशन के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब होम आइसोलेशन वाले मरीज शुरुआती लक्षण दिखने के 17 दिन बाद आइसोलेशन खत्म कर सकेंगे। प्री-सिम्प्टोमैटिक मामलों में नमूने लिए जाने के दिन से 17 दिन गिने जाएंगे। दोनों ही मामलों में शर्त होगी कि मरीज को दस दिनों से बुखार न आया हो। मंत्रालय ने अब होम आइसोलेशन वाले मरीजों और उनकी देखभाल करने वालों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दोनों तरह के मरीजों के लिए ट्रिपल लेयर वाला मास्क पहनना जरूरी होगा।
The Ministry of Health & Family Welfare has issued revised guidelines for home isolation of very mild/pre-symptomatic #COVID19 cases pic.twitter.com/hTPcGRBqxd
मरीजों को हर समय ट्रिपल लेयर वाला मास्क पहनना होगा। जिसे हर आठ घंटे बाद बदलना होगा। यदि मास्क गीला या गंदा हो जाता है तो उसे तुरंत बदलना होगा।
इस्तेमाल के बाद मास्क को डिस्कार्ड (फेंकने) करने से पहले उसे एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट से संक्रमण रहित करना होगा।
मरीज को अपने ही कमरे के अंदर रहना होगा। घर के दूसरे सदस्यों खासकर बुजुर्गों और दिल की बीमारी वाले लोगों के संपर्क से दूर रहना होगा।
मरीज को पर्याप्त आराम करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी और तरल पदार्थ का सेवन करना चाहिए।
सांस की स्थिति पर नजर रखने के लिए दिए गए निर्देशों को मानना पड़ेगा।
साबुन-पानी या फिर अल्कोहोल वाले सैनिटाइजर से कम से कम 40 सेकेंड तक हाथों को साफ करते रहना होगा।
अपनी चीजों को किसी के साथ साझा नहीं करना होगा।
कमरे की जिन चीजों को बार-बार छूना पड़ता है, जैसे कि टेबलटॉप, दरवाजों की कुंडी, हैंडल आदि उन्हें एक प्रतिशत हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से साफ करना होगा।
मरीज को डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों और दवा से जुड़ी सलाह को मानना होगा।
मरीज अपनी हालत की निगरानी स्वयं करेगा। रोजाना अपने शरीर के तापमान की जांच करनी होगी। स्थिति बिगड़ने पर तुरंत बताना होगा।
ये हैं मरीजों की देखभाल वाले नए दिशा-निर्देश
मरीज के कमरे में जाते समय ट्रिपल लेयर वाला मास्क पहनना जरूरी होगा। मास्क का प्रयोग करते वक्त उसका सामने वाला हिस्सा नहीं छूना चाहिए। मास्क के गीला या गंदा होने पर उसे तुरंत बदल दें। इस्तेमाल के बाद उसे डिस्कार्ड करें और हाथों को अच्छी तरह से धोएं।
विज्ञापन
मरीज की देखभाल करने वाले को अपने चेहरे, नाक या मुंह को नहीं छूना चाहिए।
मरीज या उसके कमरे के संपर्क में आने के बाद हाथों को अच्छी तरह से धोएं।
खाना बनाने से पहले या बाद में, खाना खाने से पहले, शौचालय जाने के बाद और जब भी हाथ गंदे लगें उन्हें 40 सेकेंड तक अच्छी तरह धोएं। यदि हाथों में धूल नहीं लगी है तो अल्कोहोल वाला सैनिटाइजर यूज कर सकते हैं।
साबुन-पानी से हाथ धोने के बाद उन्हें डिस्पोजेबल पेपर नैपकिन से पोंछे। पेपर नैपकिन न होने पर साफ तौलिए से हाथों को पोंछे।
मरीज के शरीर से निकले फ्लुइड के सीधे संपर्क में आने से बचें। मरीज को संभालते समय हाथों में दस्ताने (गल्व्स) जरूर पहनें। दस्ताने पहनने और उतारने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लें।
मरीज के बर्तन, पानी, तौलिए और चादर के संपर्क में आने से बचें। उसके साथ सिगरेट शेयर न करें।
मरीज को उसके ही कमरे में खाना दें।
मरीज के बर्तन दस्तानें पहनकर साबुन या डिटर्जेंट से धोएं
मरीज के कमरे की सफाई करते समय कपड़ों या चादर को धोते वक्त ट्रिपल लेयर वाला मास्क और डिस्पोजेबल दस्तानें पहनें।
इस बात का ध्यान रखें कि मरीज समय-समय पर अपनी दवा जरूर ले।
मरीज की देखभाल करने वाला व्यक्ति या मरीज के नजदीकी संपर्क वाले लोग खुद अपने स्वास्थ्य की निगरानी करें। रोजाना अपने शरीर के तापमान को जांचे। कोरोना से जुड़े लक्षण दिखाई देने पर तुरंत स्वास्थ्यकर्मी से संपर्क करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।