Hindi News
›
India News
›
Goyal calls for creation intl network of mentors investors entrepreneurs strengthen global start up ecosystem
{"_id":"63d50a6ec9f24b4631302eff","slug":"goyal-calls-for-creation-intl-network-of-mentors-investors-entrepreneurs-strengthen-global-start-up-ecosystem-2023-01-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"G20: पीयूष गोयल का ग्लोबल स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को मजबूत करने का आह्वान, बोले- समस्याओं का समाधान करेगा इनोवेशन","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
G20: पीयूष गोयल का ग्लोबल स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को मजबूत करने का आह्वान, बोले- समस्याओं का समाधान करेगा इनोवेशन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: निर्मल कांत
Updated Sat, 28 Jan 2023 05:13 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, नवाचार 'अमृतकाल' में एक विकसित भारत के निर्माण में मदद करने वाला सबसे मजबूत स्तंभ होगा। उन्होंने कहा कि नवाचार अर्थव्यवस्था और सामाजिक और सार्वजनिक भलाई के लिए एक उत्प्रेरक शक्ति रहा है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को वैश्विक स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए सलाहकारों, निवेशकों और उद्यमियों का एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क बनाने का आह्वान किया।
स्टार्ट-अप का समर्थन करे निवेशकों और उद्यमियों का नेटवर्क
उन्होंने जी-20 के स्टार्ट-अपअप 20 एंगेजमेंट ग्रुप की स्थापना बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस नेटवर्क को स्टार्ट-अप का समर्थन करना चाहिए और उन्हें प्रेरित करना चाहिए। इसे स्टार्ट-अप के लिए विचारों का आदान-प्रदान, सर्वोत्तम प्रथाओं और वित्त पोषण तंत्र को सुविधाजनक बनाने के लिए एक टीम के रूप में काम करना चाहिए और अनुसंधान व विकास में सहयोग को बढावा देना चाहिए।
नवाचार का समर्थन करना दुनिया की जिम्मेदारी
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि नवाचार का समर्थन करने की जिम्मेदारी एक देश की नहीं होगी बल्कि इस वैश्विक प्रयास का पोषण करने की जिम्मेदारी दुनिया के सभी राष्ट्रों की सामूहिक जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा, यह एक वैश्विक स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र बनाता है, जो वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए समावेशी, सहायक और टिकाऊ है।
भारत की मेजबानी में स्टार्ट अप-20 समूह की स्थापना
उन्होंने कहा, भारत को जी-20 के मेजबान देश के रूप में वैश्विक स्टार्ट-अप पारस्थितिकी तंत्र की प्रगति और क्षमता को बढ़ाने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप-20 समूह की स्थापना पहली बार भारत की जी-20 अध्यक्षता में नवाचार पर भारत के विशेष ध्यान के हिस्से के रूप में की गई है।
विकसित भारत बनाने में मजबूत स्तंभ होगा नवाचार
गोयल ने कहा, नवाचार 'अमृतकाल' में एक विकसित भारत के निर्माण में मदद करने वाला सबसे मजबूत स्तंभ होगा। उन्होंने कहा कि नवाचार अर्थव्यवस्था और सामाजिक और सार्वजनिक भलाई के लिए एक उत्प्रेरक शक्ति रहा है। उन्होंने कहा, आज की दुनिया में नवाचार केवल आर्थिक उद्देश्यों को प्राप्त करने तक नहीं है, यह सामाजिक समावेश और पर्यावरणीय स्थिरता पर भी विचार करता है।
पीएम मोदी ने 2016 में रखी थी 'स्टार्ट-अप इंडिया' की नींव
उन्होंने कहा कि भारत ने 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्टार्ट-अप इंडिया पहल की नींव रखी थी। इसके साथ ही अपनी स्टार्ट-अप यात्रा शुरू की थी। पिछले सात वर्षों में इसने उद्यमिता को बढ़ावा देने और नए विचारों को बढ़ावा देने में मदद की है, स्टार्ट-अप के विकास के लिए अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र बनाकर बढ़ने में मदद की है।
वैश्विक समस्याओं का समाधान निकालेगा नवाचार
उन्होंने कहा कि ऊर्जा, कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई सहित विभिन्न क्षेत्रों में हमारे स्टार्ट-अप की क्षमताओं ने कई चुनौतियों का सामना करने में मदद की। गोयल ने कहा कि दुनिया जलवायु परिवर्तन से लेकर गरीबी और असमानता तक कई वैश्विक चुनौतियों का सामना कर रही है और उन्होंने भरोसा जताया कि नवाचार इन समस्याओं को हल करने का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।