लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Governor CV Anand reached Dakshineswar Temple and Mother House said- West Bengal is my second home

West Bengal: राज्यपाल बोस पहुंचे दक्षिणेश्वर मंदिर और मदर हाउस, कहा- पश्चिम बंगाल मेरा दूसरा घर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Sun, 29 Jan 2023 08:21 PM IST
सार

दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने कहा कि पश्चिम बंगाल मेरा दूसरा घर है। मैं इस राज्य की समृद्ध संस्कृति और भाषा को सीखना और आत्मसात करना चाहता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल कई महान लोगों की धरती रही है।
 

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने राज्य को अपना दूसरा घर बताया है। वे रविवार को कोलकाता के दक्षिणेश्वर मंदिर और मिशनरीज ऑफ चैरिटीज के मदर हाउस पहुंचे थे। दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उनकी यह प्रतिक्रिया सामने आई। इससे पहले गुरुवार को उन्होंने सरस्वती पूजा के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में एक बच्चे को बंगाली वर्णमाला सिखाने की रस्म 'हेत खादी' निभाई थी। उस दौरान उन्होंने बांग्ला भाषा सीखने में रुचि जताई थी।



राज्य और यहां के लोगों के प्रति अपने प्रेम के लिए जाने जाने वाले बोस ने हाल ही में इस गुरुवार को सरस्वती पूजा के अवसर पर 'हेट खड़ी' (बंगाली वर्णमाला सीखने की एक रस्म) भी की थी।


पश्चिम बंगाल मेरा दूसरा घर- राज्यपाल बोस
रविवार को दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल मेरा दूसरा घर है। मैं इस राज्य की समृद्ध संस्कृति और भाषा को सीखना और आत्मसात करना चाहता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल कई महान लोगों की धरती रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;