Hindi News
›
India News
›
Former PM Deve Gowda met Farooq Abdullah today in Karnataka praised Railway Minister Vaishnav a day ago
{"_id":"64803a38280a6335a30fab40","slug":"former-pm-deve-gowda-met-farooq-abdullah-today-in-karnataka-praised-railway-minister-vaishnav-a-day-ago-2023-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"कर्नाटक: फारुख अब्दुल्ला से मिले पूर्व PM देवगौड़ा, क्या कांग्रेस-BJP को चुनौती देने तैयार हो रहा तीसरा फ्रंट?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
कर्नाटक: फारुख अब्दुल्ला से मिले पूर्व PM देवगौड़ा, क्या कांग्रेस-BJP को चुनौती देने तैयार हो रहा तीसरा फ्रंट?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेंगलुरु
Published by: जलज मिश्रा
Updated Wed, 07 Jun 2023 01:35 PM IST
नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला और जेडी (एस) प्रमुख एचडी देवगौड़ा के साथ जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी भी बातचीत में उपस्थित थे। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अब विपक्ष एकजुटता के अलावा तीसरा फ्रंट भी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किया जा सकता है।
नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष और जनता दल (सेकुलर) के अध्यक्ष ने बुधवार को बेंगलुरु में मुलाकात की। नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला और जेडी (एस) प्रमुख एचडी देवगौड़ा के साथ जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी भी बातचीत में उपस्थित थे। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अब विपक्ष एकजुटता के अलावा तीसरा फ्रंट भी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किया जा सकता है।
#WATCH | National Conference president Farooq Abdullah met former PM and JD(S) president HD Deve Gowda in Bengaluru, Karnataka. HD Kumaraswamy and others were also present at the meeting. pic.twitter.com/Vm5nJLYBRH
इसलिए बढ़ी चर्चाएं
एक ओर जहां पूरे विपक्ष ने रेल हादसे पर भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा और रेल मंत्री वैष्णव के इस्तीफे की मांग की तो वहीं पूर्व पीएम देवगौड़ा ने रेल मंत्री के कामों की सराहना की थी। उन्होंने यहां तक भी कहा कि रेल मंत्री ने इस्तीफे की मांग करना बेहद गलत है। अनुचित है। वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता एचडी कुमार स्वामी ने भाजपा की थोड़ी आलोचना जरूर की थी लेकिन भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने इनकार न करते हुए कहा था कि देखते हैं। हालांकि, कुमारस्वामी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा था।
कुछ दिनों पहले, बीआरएस प्रमुख और तेंलगाना सीएम ने विपक्ष के एकजुटता पर कहा था कि मुझे नहीं लगता कि एक व्यक्ति या एक पार्टी से नफरत करने के कारण सिर्फ विपक्ष को एकजुट करने की आवश्यकता है। सीएम केसीआर ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित अन्य गैर कांग्रेसी विपक्ष से मुलाकात की थी। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा था।
इसके अलावा विपक्षी एकजुटता की बातें सिर्फ कुछ पार्टियों के इर्द-गिर्द ही घूम रही हैं। इनमें आप, एनसीपी, टीएमसी, सपा, कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट), राजद, जदयू मुख्यतः शामिल हैं। जबकि जम्मू-कश्मीर पर पकड़ रखने वाली नेशनल कांन्फ्रेंस पर कोई मुख्य विपक्षी नेता बात नहीं कर रहा है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि भाजपा, कांग्रेस द्वारा एकजुट विपक्ष के साथ एक नया फ्रंट तैयार किया जा सकता है। जो भाजपा के साथ भी चुनाव लड़ सकता है और अलग भी।
देवगौड़ा ने एक दिन रेल मंत्री के इस्तीफे को बताया गलत
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने मंगलवार को भाजपा सरकार की तारीफ की थी। उन्होंने बालासोर रेल हादसे के बाद किए गए राहत और बचाव कार्य के लिए रेल मंत्री को भी सराहा था। जनता दल (सेकुलर) के प्रमुख देवगौड़ा ने कहा था कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बहाली और हादसे के कारण हुए नुकसान को जल्द सही करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। रेल मंत्री ने अपना सर्वोच्च दिया है। इसके बाद भी उनके इस्तीफे की मांग करना गलत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।