लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   forced landing of an ALH Dhruv Mark 3 helicopter of the Indian Coast Guard today in Kochi while the pilots of

ALH Dhruv Mark 3 Helicopter: ध्रुव मार्क-3 हेलीकॉप्टर की कराई गई जबरन लैंडिंग, परीक्षण कर रहे थे पायलट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु मिश्रा Updated Sun, 26 Mar 2023 08:24 PM IST
सार

आईसीजी एएलएच ध्रुव बेड़े के संचालन को फिर से शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है। बता दें कि मुंबई के तट पर आठ मार्च को नौसेना के एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। 

forced landing of an ALH Dhruv Mark 3 helicopter of the Indian Coast Guard today in Kochi while the pilots of
ALH Dhruv Mark 3 helicopter - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

कोच्चि में भारतीय तटरक्षक बल के ALH ध्रुव मार्क-3 हेलीकॉप्टर की जबरन लैंडिंग कराने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये घटना तक की है, जब जब बल के पायलट हेलिकॉप्टर का परीक्षण कर रहे थे। चॉपर करीब 25 फीट की ऊंचाई पर था, तभी उसे जबरन लैंडिंग करनी पड़ी। आईसीजी एएलएच ध्रुव बेड़े के संचालन को फिर से शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है।



सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। हेलीपैड से उड़ान भरते की हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान एक घायल होने की खबर है। प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार एक व्यक्ति के हाथ की हड्डी टूट गई है। ‘तटरक्षक एन्क्लेव’ सीआईएएल परिसर में स्थित है। बता दें कि मुंबई के तट पर आठ मार्च को नौसेना के एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। 

 



कोच्चि में एक एएलएच एमके III विमान सीजी 855 ट्रायल उड़ान के लिए लगभग 12.25 बजे कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ा था। इनफ्लाइट चेक से पहले एचएएल और आईसीजी टीम ने 26 मार्च 2023 को व्यापक और संतोषजनक जमीनी परीक्षण भी किया था। 

भारतीय तटरक्षक बल के मुताबिक, टेकऑफ के तुरंत बाद जब सीजी 855 जमीन से लगभग 30-40 फीट ऊपर था, साइकिलिक कंट्रोल (जो विमान के अनुदैर्ध्य और पार्श्व गतिविधि को नियंत्रित करता है) ने प्रतिक्रिया नहीं दी। पायलट ने नियंत्रण के साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे को अवरुद्ध करने से बचने के लिए विमान को मुख्य रनवे से दूर किया। 


विज्ञापन



भारतीय तटरक्षक बल के मुताबिक, इसके बाद क्रू की जान बचाने के लिए लैंडिंग को यथासंभव हद तक ठीक से कराने के प्रयास किए गए। विमान बाईं ओर मुड़ा और मुख्य रनवे के बाईं ओर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सभी चालक दल सुरक्षित हैं। विमान के रोटर और एयरफ्रेम को नुकसान पहुंचा है। भारतीय तटरक्षक बल ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए जांच के आदेश दिए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed