Hindi News
›
India News
›
FIR against two websites for objectionable articles on Savitribai Phule Mumbai Maharashtra News Updates
{"_id":"6477a1263c8d63e5b30e109c","slug":"fir-against-two-websites-for-objectionable-articles-on-savitribai-phule-mumbai-maharashtra-news-updates-2023-06-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mumbai: दो वेबसाइट के खिलाफ एफआईआर दर्ज, सावित्रीबाई फुले पर 'आपत्तिजनक' लेख प्रकाशित करने का आरोप","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Mumbai: दो वेबसाइट के खिलाफ एफआईआर दर्ज, सावित्रीबाई फुले पर 'आपत्तिजनक' लेख प्रकाशित करने का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: गुलाम अहमद
Updated Thu, 01 Jun 2023 02:48 AM IST
समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले पर कथित आपत्तिजनक लेख को लेकर बुधवार को अजीत पवार, जयंत पाटिल और छगन भुजबल सहित एनसीपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था और दो वेबसाइटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
मुंबई पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : सोशल मीडिया
मुंबई पुलिस ने समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले पर कथित आपत्तिजनक लेख को लेकर बुधवार को दो वेबसाइटों के खिलाफ मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि धारा 500 (मानहानि की सजा) सहित भारतीय दंड संहिता (IPC) की प्रासंगिक धाराओं के तहत इंडिक टेल्स और हिंदू पोस्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें, सावित्रीबाई फुले पर कथित आपत्तिजनक लेख को लेकर बुधवार को अजीत पवार, जयंत पाटिल, सुनील तटकरे और छगन भुजबल सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था और दो वेबसाइटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को लेख को सत्यापित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सीएम शिंदे ने कहा था कि सम्मानीय व्यक्तियों के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री लिखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
निवेशकों से करोड़ों रुपये ठगने के मामले में चार के खिलाफ मामला दर्ज
नवी मुंबई पुलिस ने बुधवार को कहा कि निवेशकों से 14.24 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी करने के आरोप में एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार को निवेशकों के एक समूह ने उरण थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने जनवरी से मई 2023 के बीच चिट फंड के जरिए अच्छे रिटर्न का वादा करके निवेशकों को धोखा दिया, लेकिन बाद में पैसे नहीं लौटाए।
मॉयल लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को सरकारी कंपनी मॉयल लिमिटेड (MOIL Ltd) के एक वरिष्ठ अधिकारी और कई अन्य व्यक्तियों के खिलाफ 1.35 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के लिए मामला दर्ज किया। केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि मॉयल लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक (वित्त) सचिन गजलेवार और अन्य पर आईपीसी की संबंधित धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। नागपुर में मॉयल लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) प्रदीप कामले द्वारा दायर शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। प्रदीप कामले ने 14 नवंबर, 2022 को सीबीआई के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पास शिकायत दर्ज कराई थी। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज की गई शिकायत में आरोपियों पर आपराधिक साजिश, सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग, धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक कदाचार का आरोप लगाया गया है।
नागपुर पुलिस की रिसॉर्ट में छापेमारी, छह महिलाओं समेत 18 गिरफ्तार
नागपुर पुलिस ने बुधवार तड़के जिले के उमरेड में एक रिसॉर्ट में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से शराब पीने और अश्लील नृत्य करने के आरोप में छह महिलाओं समेत 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, पकड़ी गईं महिलाएं अश्लील तरीके से नृत्य कर रही थीं, जबकि पुरुष आरोपी उन पर नोटों की बारिश कर रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि छापेमारी के दौरान विदेशी शराब की विभिन्न बोतलें जब्त की गईं।
बडोदरा की बेस्ट बेकरी मामले में कल फैसला सुनाएगी विशेष अदालत
बेस्ट बेकरी मामले में विशेष अदालत दो जून को फैसला सुनाएगी। यह मामला वडोदरा की एक बेकरी से संबंधित है, जिसमें 2002 के गुजरात दंगों के दौरान भीड़ ने आग लगा दी थी। बेकरी के अंदर 14 लोगों की जलने से मौत हो गई थी। घटना के बाद बेकरी मालिक की बेटी जहीरा शेख ने 21 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जून 2003 में सबूतों की कमी के अभाव में फास्ट-ट्रैक अदालत ने सभी अभियुक्तों को बरी कर दिया था। इसके अलावा शेख सहित सभी प्रमुख गवाह अपने बयानों से भी मुकर गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।