प्रवर्तन निदेशालय ने केरल सीपीआई (एम) के नेता कोडियेरी बालाकृष्णन के बेटे बिनीश कोडियेरी को गुरुवार को मादक पदार्थों से संबंधित धन शोधन के मामले में गिरफ्तार कर लिया। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सूत्रों ने बताया कि बिनीश को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। एजेंसी उन्हें ड्रग्स नेटवर्क को वित्तीय मदद उपलब्ध कराने के मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है।
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी कोडियेरी को एक स्थानीय अदालत के सामने पेश करेगी। एजेंसी अदालत से कोडियेरी को चार दिन के लिए हिरासत में भेजने की मांग करेगी। सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में एक आरोपी एम अनूप के साथ उनके कथित संबंधों के बारे में कोडियेरी से तीन बार पूछताछ कर चुकी है। बता दें कि एम अनूप को कुछ समय पहले मादक पदार्थ जब्ती के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।
इससे पहले आज ही बिनीश कोडियेरी ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने गवाही दी थी। पिछली बार ईडी के अधिकारियों ने मोहम्मद अनूप के साथ वित्तीय लेन-देन को लेकर करीब छह घंटे तक बिनीश से पूछताछ की थी। केरल में सोना तस्करी मामले में एक मुख्य आरोपी और बंगलूरू में मादक पदार्थ की जब्ती मामले के तार जुड़े होने के आरोपों के बाद केंद्रीय एजेंसी ने यह कदम उठाया।
इससे पहले इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की युवा शाखा ने आरोप लगाया था कि बिनीश कोडियेरी का मादक द्रव्य गिरोह के कुछ सदस्यों के साथ करीबी जुड़ाव था। एनसीबी ने हाल ही में बंगलूरू में मादक पदार्थ के एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। बिनीश ने कहा है कि वह अनूप और उसके परिवार को जानते थे और उन लोगों ने कुछ साल पहले बंगलूरू में एक रेस्तरां शुरू करने के लिए उनसे (बिनीश) पैसे लिए थे।
प्रवर्तन निदेशालय ने केरल सीपीआई (एम) के नेता कोडियेरी बालाकृष्णन के बेटे बिनीश कोडियेरी को गुरुवार को मादक पदार्थों से संबंधित धन शोधन के मामले में गिरफ्तार कर लिया। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सूत्रों ने बताया कि बिनीश को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। एजेंसी उन्हें ड्रग्स नेटवर्क को वित्तीय मदद उपलब्ध कराने के मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है।
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी कोडियेरी को एक स्थानीय अदालत के सामने पेश करेगी। एजेंसी अदालत से कोडियेरी को चार दिन के लिए हिरासत में भेजने की मांग करेगी। सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में एक आरोपी एम अनूप के साथ उनके कथित संबंधों के बारे में कोडियेरी से तीन बार पूछताछ कर चुकी है। बता दें कि एम अनूप को कुछ समय पहले मादक पदार्थ जब्ती के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।
इससे पहले आज ही बिनीश कोडियेरी ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने गवाही दी थी। पिछली बार ईडी के अधिकारियों ने मोहम्मद अनूप के साथ वित्तीय लेन-देन को लेकर करीब छह घंटे तक बिनीश से पूछताछ की थी। केरल में सोना तस्करी मामले में एक मुख्य आरोपी और बंगलूरू में मादक पदार्थ की जब्ती मामले के तार जुड़े होने के आरोपों के बाद केंद्रीय एजेंसी ने यह कदम उठाया।
इससे पहले इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की युवा शाखा ने आरोप लगाया था कि बिनीश कोडियेरी का मादक द्रव्य गिरोह के कुछ सदस्यों के साथ करीबी जुड़ाव था। एनसीबी ने हाल ही में बंगलूरू में मादक पदार्थ के एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। बिनीश ने कहा है कि वह अनूप और उसके परिवार को जानते थे और उन लोगों ने कुछ साल पहले बंगलूरू में एक रेस्तरां शुरू करने के लिए उनसे (बिनीश) पैसे लिए थे।