लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Economic Survey: India Has Unique Opportunity to Become Global Manufacturing Hub On the basis of Make in India

Economic Survey: मेक इन इंडिया के दम पर भारत बनेगा वैश्विक विनिर्माण केंद्र, GDP में 25 फीसदी योगदान का लक्ष्य

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली। Published by: देव कश्यप Updated Wed, 01 Feb 2023 05:45 AM IST
सार

मजबूत विकास के रास्ते पर सार्वजनिक खर्च में तेजी, पीएलआई  सेवा क्षेत्र में सुधार और खपत में वृद्धि से ही अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार। कर संग्रह से होने वाली कमाई की भी बड़ी भूमिका। अवसर का लाभ उठाने के लिए तीन बातें अहम- उल्लेखनीय घरेलू मांग की संभावना, विनिर्माण बढ़ाने के सरकार के प्रयास और विशिष्ट जनसांख्यिकीय लाभ।

Economic Survey: India Has Unique Opportunity to Become Global Manufacturing Hub On the basis of Make in India
विनिर्माण क्षेत्र (सांकेतिक तस्वीर)। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

सरकार के प्रयासों और मेक इन इंडिया के दम पर भारत के पास मौजूदा दशक में वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने का अनूठा अवसर है। इसकी वजह यह भी है कि विदेशी कंपनियां जुझारूपन बनाए रखने के लिए विनिर्माण एवं आपूर्ति श्रृंखला रणनीतियों को अपना रही हैं। इससे न सिर्फ देश में निवेश बढ़ेगा बल्कि भारी संख्या में रोजगार बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।



मंगलवार को पेश आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 में कहा गया है कि अमेरिका एवं चीन के बीच व्यापार युद्ध, कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसी जटिल चुनौतियों की वजह से आपूर्ति श्रृंखला के झटकों का जोखिम आज के मुकाबले कभी भी इतना अधिक महसूस नहीं किया गया। इसलिए तेजी से बदलते हालात में वैश्विक कंपनियां विनिर्माण और आपूर्ति श्रृंखला रणनीतियों को अपना रही हैं। भारत को इस दशक में वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने के इस अनूठे अवसर का लाभ उठाना चाहिए।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि इस अवसर का लाभ उठाने के लिए तीन प्रमुख बातें अहम हैं- उल्लेखनीय घरेलू मांग की संभावना, विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कदम उठाना और विशिष्ट जनसांख्यिकीय लाभ। इसमें कहा गया है कि वैश्विक मूल्य श्रृंखला में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए मेक इन इंडिया 2.0 के जरिये 27 क्षेत्रों पर ध्यान दिया जा रहा है। इनमें 15 विनिर्माण और 12 सेवा क्षेत्र शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed