Hindi News
›
India News
›
India Dispatches First Consignment Of Relief Material To Turkiye, Turkey Syria Earthquake Today News in Hindi
{"_id":"63e1b280af28e601922631cb","slug":"earthquake-latest-update-india-dispatches-first-consignment-of-relief-material-to-turkiye-2023-02-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Earthquake: आपातकालीन सहायता लेकर IAF का विमान सीरिया रवाना, विदेश मंत्री बोले- भारत एकजुटता के साथ खड़ा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Earthquake: आपातकालीन सहायता लेकर IAF का विमान सीरिया रवाना, विदेश मंत्री बोले- भारत एकजुटता के साथ खड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Tue, 07 Feb 2023 10:44 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
तुर्किये में बीते दिन भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए थे। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, पहले भूकंप का केंद्र कहरामनमारस प्रांत के गाजियांटेप शहर से 30 किलोमीटर दूर और जमीन से करीब 24 किलोमीटर नीचे था। स्थानीय समय के मुताबिक, ये भूकंप सुबह 4:17 बजे आया। 6.7 तीव्रता का दूसरा झटका 11 मिनट बाद आया, जिसका केंद्र जमीन से 9.9 किलोमीटर नीचे था। इसके 19 मिनट बाद यानी 4:47 बजे 5.6 तीव्रता का तीसरा भूकंप भी आया।
तुर्की के बाद भारत ने सीरिया में भी राहत सामग्री भेजी है। विदेशमंत्री जयशंकर ने ट्वीट कर बताया कि छह टन आपातकालीन राहत सहायता लेकर IAF का एक विमान सीरिया के लिए रवाना हो गया है। खेप में जीवन रक्षक दवाएं और आपातकालीन चिकित्सा वस्तुएं शामिल हैं। भारत इस त्रासदी से सबसे अधिक प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है।
#WATCH | "An IAF flight carrying 6 tons of Emergency Relief Assistance has taken off for Syria. Consignment consists of life-saving medicines and emergency medical items. India stands in solidarity with those most affected by this tragedy," tweets EAM Dr S Jaishankar pic.twitter.com/qvBX86i2XI
इससे पहले भारत ने भूकंप की मार झेल रहे तुर्किये को भूकंप राहत सामग्री की दो खेप भेजी थी। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से की गई घोषणा के कुछ घंटों बाद ही भारत ने भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप तुर्किये को भारतीय वायु सेना के विमान से भेजी है। दरअसल, तुर्किये और सीरिया में घातक भूकंपों के कारण अब तक 4,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। बीते दिन तुर्किये में 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए थे।
#WATCH | Team of NDRF personnel along with a specially trained dog squad and necessary equipment departs from Hindon Airbase in Ghaziabad for Turkey, for search and rescue operations.#Turkey was hit by three consecutive devastating earthquakes, killing more than 3,400 people pic.twitter.com/sbkCjx75ug
भारत की ओर से भेजी राहत सामग्री की खेप में एक विशेषज्ञ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल खोज और बचाव दल शामिल है। इसमें पुरुष और महिला दोनों कर्मी, अत्यधिक कुशल डॉग स्क्वॉड, चिकित्सा से जुड़ी चीजें, उन्नत ड्रिलिंग उपकरण और सहायता प्रयासों के लिए आवश्यक अन्य महत्वपूर्ण उपकरण शामिल थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह जानकारी दी।
आर्मी फील्ड अस्पताल ने 89 सदस्यीय मेडिकल टीम भेजी
आगरा स्थित आर्मी फील्ड अस्पताल ने 89 सदस्यीय मेडिकल टीम भेजी है। टीम में अन्य मेडिकल टीमों के अलावा आर्थोपेडिक सर्जिकल टीम, जनरल सर्जिकल स्पेशलिस्ट टीम, मेडिकल स्पेशलिस्ट टीम सहित क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट टीम शामिल हैं। टीमें 30-बेड वाली चिकित्सा सुविधा स्थापित करने के लिए एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, कार्डिएक मॉनिटर और संबंधित उपकरणों से लैस हैं।
IAF
- फोटो : ANI
इससे पहले भारत सरकार ने सोमवार को भूकंप प्रभावित तुर्किये को तत्काल राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तलाशी और बचाव टीम, चिकित्सा टीम और राहत सामग्री भेजने का फैसला किया था। यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रभावित देश को हरसंभव मदद देने के निर्देश के बाद उठाया गया था।
#WATCH | Second flight having a commander, 50 rescuers, one NDRF doctor, paramedics & rescuers left for #Turkey, from Hindon Airbase, Ghaziabad, at 11 am today, as India extends help to the earthquake-marred nation amid death toll there reaching 5,000.#TurkeyEarthquakepic.twitter.com/cM5NUvBb2k
जानकारी के मुताबिक, 100 सदस्यों की दो एनडीआरएफ टीम प्रशिक्षित श्वानों और आवश्यक उपकरणों के साथ भूकंप प्रभावित इलाके में तलाशी और बचाव अभियान के लिए भेजी गई है। इसके साथ ही प्रशिक्षित चिकित्सकों और पैरा मेडिक की टीम भी आवश्यक दवाओं के साथ रवाना की गई है।
भूकंप का असर।
- फोटो : अमर उजाला
चार देशों में भूकंप ने भारी तबाही मचाई
तुर्किये और सीरिया सहित चार देशों में सोमवार को भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। यहां बीते दिन तीन बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की वजह से कई इमारतें धराशायी हो गईं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई। सैकड़ों लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं और कई लापता हैं। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है। तुर्किये में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है।
Earthquake
- फोटो : ANI
21000 से ज्यादा लोग घायल
जानकारी के मुताबिक, तुर्किये और सीरिया में कम से कम 5000 लोग मारे गए हैं और करीब 21000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। देश के उपराष्ट्रपति फिएट ओकटे का हवाला देते हुए बताया रिपोर्ट में बताया गया कि तुकी में करीब तीन हजार लोगों की जान गई है। 10 शहरों में 1,700 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। वहीं, सीरिया में कम से कम 1600 लोग मारे गए और हजारों घायल हो गए। इस्राइल और लेबनान में भी कई मौतों की आशंका जताई जा रही है।
सीरिया में दवाएं पहुंचाएगा भारत का C130 विमान
भारत आज सीरिया में दवाओं से भरा एक C130 विमान भेजेगा। इसके अलावा दो अन्य सी-17 विमान तुर्की के लिए 60 पैरा फील्ड अस्पताल और कर्मियों के साथ शाम तक रवाना होंगे। अभी तक भारत ने एनडीआरएफ टीम, चिकित्सा दल और राहत सामग्री तुर्की भेजी है। वहीं, इंडिगो ने इस्तांबुल के लिए बोइंग 777 विमान का उपयोग करने वाली अपनी निर्धारित वाणिज्यिक उड़ानों पर मुफ्त आवाजाही की पेशकश की है।
14 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित
भारत से तुर्किये के राजदूत ने कहा कि भूकंप से दक्षिण-पूर्वी तुर्किये में 14 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। यह बड़ी आपदा है। 21,103 घायल हुए हैं। लगभग 6000 इमारतें ढह गईं हैं। तीन हवाईअड्डे क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत उन देशों में शामिल है, जो खोज और बचाव कार्यों के लिए टीमें भेज रहा है। पहले भूकंप के बाद भारत के एनडीआरएफ ने पीएम मोदी के निर्देश पर एक समन्वय बैठक की और हमारी सहायता के लिए फैसले लिए गए।
कल, भारत ने तुर्की को बचाव और खोज दल और उपकरण ले जाने के लिए प्लेन भेजा। यह अदाना में सुबह उतरा। साथ ही एक दूसरा विमान भी तुर्की गया और शाम से पहले उतरेगा। हम वास्तव में भूकंप के कुछ घंटों के भीतर भारत द्वारा तुर्किये को दी गई सहायता की सराहना करते हैं। हम भी दोस्त के लिए 'दोस्त' शब्द का इस्तेमाल करते हैं। मैं कहूंगा कि जरूरत में काम आने वाला दोस्त ही सच्चा दोस्त होता है। दोस्त एक-दूसरे की मदद करते हैं।
विदेश राज्यमंत्री ने सीरिया के राजदूत से की मुलाकात
विदेश मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने सीरिया के दूतावास का दौरा किया और भूकंप से हुई तबाही के लिए राजदूत बासम अल-खतीब के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने, शीघ्र सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए पीएम मोदी की प्रतिबद्धता जताई।
India dispatches an Indian Army field hospital to Turkey to establish 30 bedded medical facility. Its first component has left on IAF's C17 with a 45-member medical team,incl critical care specialists & surgeons. Also has X-ray machine, ventilators, OT & other equipment: MEA Spox pic.twitter.com/fxt5LkB7qO
भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में 54 हजार टेंट, 102,000 बिस्तर भेजे गए: राष्ट्रपति एर्दोगन
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन
- फोटो : Social Media
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने बताया है कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में 54,000 टेंट, 102,000 बिस्तर भेजे गए। 5,000 स्वास्थ्य कर्मियों को दक्षिणी तुर्की प्रांतों में भेजा गया, बचाव कार्य चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।