Hindi News
›
India News
›
Direct Flight Set to Start from Bhubaneswar to Dubai CM cm naveen patnaik Launches Ticket Sale on Utkal Diwas
{"_id":"6428431e4b674ae09f034de9","slug":"direct-flight-set-to-start-from-bhubaneswar-to-dubai-cm-cm-naveen-patnaik-launches-ticket-sale-on-utkal-diwas-2023-04-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Utkal Diwas: भुवनेश्वर से दुबई के लिए 15 मई से शुरू होगी सीधी उड़ान, सीएम पटनायक ने टिकट बिक्री की शुरुआत की","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Utkal Diwas: भुवनेश्वर से दुबई के लिए 15 मई से शुरू होगी सीधी उड़ान, सीएम पटनायक ने टिकट बिक्री की शुरुआत की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Sat, 01 Apr 2023 08:13 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भुवनेश्वर से दुबई के लिए बहुप्रतीक्षित सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान के शुभारंभ से पहले उत्कल दिवस के दिन यानी 1 अप्रैल से टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। बता दें कि भुवनेश्वर से दुबई के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान 15 मई को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरेगी।
ओडिशा के लोगों को एक बड़ी सौगात मिली है। आज से भुवनेश्वर से दुबई के लिए सीधी उड़ान सेवा के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गई है। आज यानी शनिवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उत्कल दिवस के मौके पर नवीन निवास में इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि भुवनेश्वर से दुबई की कनेक्टिविटी विकास की कुंजी बनेगी। उन्होंने कहा कि इसका राज्य में होने वाले निवेश पर भी प्रभाव पड़ेगा।
टिकटों की बिक्री हुई शुरू
भुवनेश्वर से दुबई के लिए बहुप्रतीक्षित सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान के शुभारंभ से पहले उत्कल दिवस के दिन यानी 1 अप्रैल से टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। बता दें कि भुवनेश्वर से दुबई के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान 15 मई को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरेगी। साथ ही दुबई के लिए सीधी उड़ान शुरू होने के दो सप्ताह के भीतर, सिंगापुर और बैंकॉक के लिए भी यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन शुरू हो जाएगा। इंडिगो एयरलाइंस ने हाल ही में इन तीन महत्वपूर्ण प्रवेश द्वारों के लिए सीधी उड़ानें संचालित करने की बोली जीती है। समझौते के तहत इंडिगो एयरलाइंस सप्ताह में तीन बार बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सीधी उड़ान संचालित करेगी। उद्घाटन टिकट की कीमतें ₹10,000 प्रति सिंगल साइड यात्रा और राउंड ट्रिप के लिए ₹20,000 से शुरू करने के लिए निर्धारित की गई हैं। हर फ्लाइट में यह सब्सिडी वाला टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा।
सीएम पटनायक ने केंद्र सरकार का किया धन्यवाद
इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि कनेक्टिविटी विकास की कुंजी है और यह हमारी सरकार का फोकस क्षेत्र रहा है। उन्होंने कहा कि दुबई जो सबसे बड़े विमानन केंद्रों में से एक है, के साथ सीधा संपर्क यहां के लिए एक सीधा प्रवेश द्वार खोलेगा। यह न केवल निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा बल्कि आईटी, विनिर्माण और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में ओडिशा में निवेश पर भी इसका बहुत बड़ा गुणक प्रभाव होगा। यह न्यू ओडिशा की आकांक्षा है। उन्होंने कहा कि मैं दुबई की फ्लाइट के लिए टिकटों की बिक्री शुरू करके बहुत खुश हूं। उन्होंने आगे उड़ान संचालन के लिए सभी सुविधा सेवाएं प्रदान करने के लिए भारत सरकार विशेष रूप से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया को धन्यवाद दिया।
टिकट बिक्री की शुरुआत करते हुए सीएम ने पहले आठ टिकट मिशन शक्ति महिलाओं, खिलाड़ियों, आदिवासी नेताओं, ओडिशा के छात्रों और कलाकारों को सौंपे।
दुबई में मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव में सीएम ने किया था एलान
जानकारी के मुताबिक, दुबई में मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव में भाग लेने के दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने निवेशक समुदाय और उड़िया डायस्पोरा को इसका आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा था कि मध्य पूर्व से यात्रा को आसान बनाने के लिए ओडिशा से सीधी उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। इतना ही नहीं सीएम ने फ्लाइट ऑपरेशंस के लिए पूरी तरह से फंडिंग की भी मंजूरी दी थी।
इसे न केवल ओडिशा से अंतरराष्ट्रीय उड़ान की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है बल्कि यह एक बड़ा कदम है। इस उड़ान कनेक्टिविटी से सामाजिक-सांस्कृतिक संबंधों में सुधार होने की उम्मीद है और इससे वाणिज्यिक क्षेत्र को भी लाभ होगा। इस मौके पर मंत्री श्रीमती तुकुनी साहू, मुख्य सचिव, विकास आयुक्त सहित राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी, इंडिगो के अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।