Hindi News
›
India News
›
Devendra Fadnavis hit back at the Uddhav group on the statement of MLAs and MPs leaving about Shinde Shivsena
{"_id":"6475bc75c8da4c7b9502a597","slug":"devendra-fadnavis-hit-back-at-the-uddhav-group-on-the-statement-of-mlas-and-mps-about-shinde-leaving-shiv-sena-2023-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: विधायकों-सांसदों के शिंदे सेना छोड़ने के बयान पर फडणवीस का पलटवार, कहा- पूरा ठाकरे गुट असंतुष्ट","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: विधायकों-सांसदों के शिंदे सेना छोड़ने के बयान पर फडणवीस का पलटवार, कहा- पूरा ठाकरे गुट असंतुष्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: Jeet Kumar
Updated Tue, 30 May 2023 02:35 PM IST
पिछले कुछ सालों में महाराष्ट्र की राजनीति ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। एमवीए गठबंधन की सरकार में फूट के बाद शिवसेना को लेकर खूब लड़ाई हुई। अब खबर सामने आई कि 22 विधायक, नौ सांसद शिंदे की शिवसेना छोड़ना चाहते हैं, इसके बाद राजनीतिक गलियारों में खूब हल्ला मचा हुआ है। वहीं अब इस बयान पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस और शिंदे गुट के नेता शंभूराज देसाई का बयान सामने आया है। फडणवीस ने कहा कि पूरा ठाकरे गुट असंतुष्ट है। जिस तरह का असंतोष वहां है, वैसा और कहीं नहीं है।
#WATCH | "The entire Thackeray faction is dissatisfied. The kind of dissatisfaction which is there is nowhere else," says Maharashtra Deputy CM and BJP leader Devendra Fadnavis when asked about claims by leaders of Thackeray faction that 22 MLAs and 9 MPs of Shinde faction are in… pic.twitter.com/LynAfcBZPz
विनायक राउत अपना बयान वापस नहीं लेते तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे
साथ ही सभी दावों को खारिज करते हुए महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिंदे गुट के नेता शंभूराज देसाई कहा कि क्या विनायक राउत भविष्य देख सकते हैं? क्या वह फेस-रीडिंग जानते हैं? वह कुछ भी कहते हैं उसका कोई तथ्य नहीं होता। आगे उन्होंने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हम अच्छा काम कर रहे हैं। विनायक राउत इस तरह की बातें कहते रहते हैं, हम उन पर ध्यान नहीं देते हैं। आगे कहा कि विनायक राउत ने मेरे बारे में भी इसी तरह के बयान दिए हैं। एक दिन पहले मैंने उन्हें दो दिन का समय दिया था। मैंने अपने कानूनी सलाहकार से बात की है। अगर वह मेरे खिलाफ अपना बयान वापस नहीं लेते हैं, तो वह खुद को कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रखें।
#WATCH | "Can Vinayak Raut see the future? Does he know face-reading? He says anything. There is no fact to what he says. We are all satisfied. Under the leadership of CM Eknath Shinde, we are working well. Vinayak Raut keeps saying things like this, we don't pay attention to… pic.twitter.com/vMTbpc1kxI
शिंदे गुट के 22 विधायक और 9 सांसद विनायक राउत के संपर्क में
उद्धव शिवसेना के सांसद विनायक राउत ने बड़ा दावा किया। उन्होंने सोमवार को कहा कि शिंदे शिवसेना के 22 विधायक और नौ सांसद पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। विनायक राउत ने दावा किया कि शिंदे शिवसेना के 13 में से 9 सांसद उद्धव ठाकरे की शिवसेना के संपर्क में हैं! राउत ने ये भी कहा कि शिंदे शिवसेना के सांसद इसलिए नाराज हैं क्योंकि उनके काम नहीं किए जा रहे हैं और साथ ही उन्हें तिरस्कार भी झेलना पड़ रहा है और उनकी बात नहीं मानी जा रही है।
विनायक राउत का यह दावा शिंदे शिवसेना के सांसद गजानन कीर्तिकर के उस बयान के बाद आया है, जिसमें कीर्तिकर ने कहा था कि भाजपा द्वारा शिंदे शिवसेना की अवहेलना की जा रही है और एनडीए का हिस्सा होने के बावजूद उन्हें उचित सम्मान नहीं मिल रहा है।
विज्ञापन
कानूनी कार्रवाई करेंगे शंभुराजे देसाई
विनायक राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री शंभुराजे देसाई ने 15 दिन पहले उद्धव ठाकरे को संदेश भेजकर मिलने की इच्छा जताई थी। राउत ने कहा कि देसाई इस बारे में बात करना चाहते हैं कि वह कितनी घुटन महसूस कर रहे हैं। हालांकि देसाई ने ठाकरे को संदेश भेजने की बात को खारिज कर दिया है और कानूनी कार्रवाई की बात कही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।