लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   delhi liquor scam brs leader k kavitha questioned by ed with old phones manish sisodia

दिल्ली शराब घोटाला: ED ने तीसरे दिन बीआरएस नेता कविता से 10 घंटे की पूछताछ, एजेंसी को सौंपे पुराने फोन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 22 Mar 2023 12:06 AM IST
सार

सोमवार को भी ईडी ने के कविता से करीब 10 घंटे पूछताछ की थी। ईडी आज भी के कविता से दिल्ली शराब घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर पूछताछ करेगी। बता दें कि के कविता अपने पुराने फोन लेकर ईडी ऑफिस पहुंची हैं।

delhi liquor scam brs leader k kavitha questioned by ed with old phones manish sisodia
बीआरएस नेता के कविता - फोटो : ANI

विस्तार

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की गई। साथ ही ईडी ने कविता से उनके मोबाइल फोन भी जमा करा लिए हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तीसरा बार कविता को तलब किया था। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी कविता अपने पिता के नई दिल्ली में तुगलक रोड स्थित आधिकारिक आवास से सुबह करीब 11:30 बजे मध्य दिल्ली में ईडी कार्यालय पहुंचीं और रात 9:40 बजे के बाद रवाना हुईं। ईडी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले कविता ने पारदर्शी कवर में रखे कुछ मोबाइल फोन को फ्लैश किया और कहा कि वह इन्हें ईडी को सौंपने जा रही हैं। ईडी ने फोन को रिकॉर्ड में ले लिया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि फोन से सभी डाटा को डिलीट कर दिया गया है। 



इससे पहले, सोमवार को भी ईडी ने के कविता से करीब 10 घंटे पूछताछ की थी। ईडी आज भी के कविता से दिल्ली शराब घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर पूछताछ करेगी। बता दें कि के कविता अपने पुराने फोन लेकर ईडी ऑफिस पहुंची हैं। के कविता ने ईडी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि लगातार और कई बार ईडी के सामने पेश होने और पूछताछ में सहयोग के बावजूद, मैं आज अपने पुराने फोन भी ईडी के सामने पेश कर रही हूं, जैसी कि मांग की गई थी।  


के कविता से ईडी क्यों कर रही पूछताछ
दिल्ली शराब नीति घोटाले में दक्षिण के एक गिरोह की संलिप्तता सामने आई है। जिसके बाद दक्षिण के कई लोगों  को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में गिरफ्तार पी. शरद चंद्र रेड्डी और गुरुग्राम के बिजनेसमेन अमित अरोरा की जान पहचान के कविता के साथ पाई गई है। साथ ही हैदराबाद के बिजनेसमेन अरुण रामचंद्रन पिल्लई से भी पूछताछ में के कविता का नाम सामने आया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed