खाने-पीने के शौकीन अक्सर हर तरह की डिश का स्वाद चखना पसंद करते हैं। यह आदत कई बार नए स्वाद से रूबरू कराती है तो कभी-कभी आफत में भी डाल देती है। ऐसा ही एक मामला इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल, एक शख्स ने गाय के गोबर से बने उपलों को केक समझकर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से ऑर्डर कर लिया। इसके बाद उसने उन उपलों को खाया और उसका रिव्यू भी अमेजन की वेबसाइट पर शेयर किया। इस रिव्यू का स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसके काफी मजे ले रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर गाय के गोबर से बने उपले भी बिकते हैं, जिन्हें धर्म-कर्म करने वाले खरीद लेते हैं। हालांकि, अंग्रेजी में इन उपलों का नाम काऊ डंग केक लिखा है, लेकिन साथ में हवन, पूजन और धार्मिक कार्यों में इस्तेमाल होने का जिक्र भी है।
किसी शख्स ने काऊ डंग केक को खाने का सामान समझकर अमेजन से ऑर्डर कर दिया। जब ये उपले उसके घर पहुंचे तो उसने उन्हें खा भी लिया। इसके बाद काऊ डंग केक का रिव्यू भी अमेजन की वेबसाइट पर शेयर किया।
उस शख्स ने अमेजन की वेबसाइट पर जो रिव्यू लिखा, उसे पढ़कर हर कोई हैरान है। उसने लिखा, 'यह बेहद बुरा था। जब मैंने इसे खाया तो घास और मिट्टी जैसा स्वाद आ रहा था। इसे खाने के बाद मुझे लूज मोशन हो गए। निर्माता से अनुरोध है काऊ डंग केक बनाते वक्त साफ-सफाई पर थोड़ा ध्यान दें। साथ ही, इसके स्वाद और कुरकुरेपन पर भी काम करें।'

बता दें कि इस रिव्यू पर सबसे पहले ट्विटर यूजर डॉ. संजय अरोड़ा की नजर पड़ी। वह धार्मिक कार्यों के लिए उपले खरीदने के लिए अमेजन की वेबसाइट पर ब्राउजिंग कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने यह रिव्यू देखा, जिसका स्क्रीनशॉट उन्होंने ट्विटर पर शेयर कर दिया। उन्होंने लिखा कि यह मेरा भारत है। मुझे अपने देश से प्यार है। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह स्क्रीनशॉट वायरल हो गया।
खाने-पीने के शौकीन अक्सर हर तरह की डिश का स्वाद चखना पसंद करते हैं। यह आदत कई बार नए स्वाद से रूबरू कराती है तो कभी-कभी आफत में भी डाल देती है। ऐसा ही एक मामला इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल, एक शख्स ने गाय के गोबर से बने उपलों को केक समझकर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से ऑर्डर कर लिया। इसके बाद उसने उन उपलों को खाया और उसका रिव्यू भी अमेजन की वेबसाइट पर शेयर किया। इस रिव्यू का स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसके काफी मजे ले रहे हैं।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर गाय के गोबर से बने उपले भी बिकते हैं, जिन्हें धर्म-कर्म करने वाले खरीद लेते हैं। हालांकि, अंग्रेजी में इन उपलों का नाम काऊ डंग केक लिखा है, लेकिन साथ में हवन, पूजन और धार्मिक कार्यों में इस्तेमाल होने का जिक्र भी है।
एक शख्स ने की ऐसी गड़बड़
किसी शख्स ने काऊ डंग केक को खाने का सामान समझकर अमेजन से ऑर्डर कर दिया। जब ये उपले उसके घर पहुंचे तो उसने उन्हें खा भी लिया। इसके बाद काऊ डंग केक का रिव्यू भी अमेजन की वेबसाइट पर शेयर किया।
रिव्यू में लिखी यह बात
उस शख्स ने अमेजन की वेबसाइट पर जो रिव्यू लिखा, उसे पढ़कर हर कोई हैरान है। उसने लिखा, 'यह बेहद बुरा था। जब मैंने इसे खाया तो घास और मिट्टी जैसा स्वाद आ रहा था। इसे खाने के बाद मुझे लूज मोशन हो गए। निर्माता से अनुरोध है काऊ डंग केक बनाते वक्त साफ-सफाई पर थोड़ा ध्यान दें। साथ ही, इसके स्वाद और कुरकुरेपन पर भी काम करें।'
इस यूजर ने सबसे पहले देखा रिव्यू
बता दें कि इस रिव्यू पर सबसे पहले ट्विटर यूजर डॉ. संजय अरोड़ा की नजर पड़ी। वह धार्मिक कार्यों के लिए उपले खरीदने के लिए अमेजन की वेबसाइट पर ब्राउजिंग कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने यह रिव्यू देखा, जिसका स्क्रीनशॉट उन्होंने ट्विटर पर शेयर कर दिया। उन्होंने लिखा कि यह मेरा भारत है। मुझे अपने देश से प्यार है। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह स्क्रीनशॉट वायरल हो गया।