Hindi News
›
India News
›
Covid vaccination maharashtra News: No vaccination for 18-44 group without 30 lakh vials, Mumbai Police sends back beneficiaries, vaccination centers are closed
{"_id":"608ce84d8ebc3e8dbd7bb86c","slug":"covid-vaccination-maharashtra-news-no-vaccination-for-18-44-group-without-30-lakh-vials-mumbai-police-sends-back-beneficiaries-vaccination-centers-are-closed","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कैसे हारेगा कोरोना: महाराष्ट्र में 18+ को लौटाया, दो दिन टीकाकरण बंद, मेयर ने हाथ जोड़ लगाई गुहार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
कैसे हारेगा कोरोना: महाराष्ट्र में 18+ को लौटाया, दो दिन टीकाकरण बंद, मेयर ने हाथ जोड़ लगाई गुहार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: दीप्ति मिश्रा
Updated Sat, 01 May 2021 11:04 AM IST
सार
महाराष्ट्र में कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण प्रतीकात्मक ही रह गया। कई जिलों में वैक्सीनेशन सेंटर बंद हैं, तो वहीं मुंबई पुलिस ने लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस भेज दिया। राज्य सरकार ने कहा कि हमारे पास वैक्सीन डोज नहीं है। हालत बिगड़ते देख मुंबई की मेयर ने लोगों से हाथ जोड़कर घर में ही रहने की अपील की है।
Maharashtra Dy CM Ajit Pawar
- फोटो : ANI
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। कई राज्यों में कोरोना के खिलाफ कोविड टीकाकरण का आज से तीसरा चरण शुरू हो गया, जिसके अंतर्गत 18 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी। महाराष्ट्र में कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण प्रतीकात्मक ही रह गया। कई जिलों में वैक्सीनेशन सेंटर बंद हैं, तो वहीं मुंबई पुलिस ने लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस भेज दिया। राज्य सरकार ने कहा कि हमारे पास वैक्सीन डोज नहीं है। हालत बिगड़ते देख मुंबई की मेयर ने लोगों से हाथ जोड़कर घर में ही रहने की अपील की है। ऐसी स्थिति को देखने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कोरोना कैसे हारेगा..?
महाराष्ट्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज से राज्य में प्रतीकात्मक तौर पर टीकाकरण शुरू करने का एलान किया। इसके तहत राज्य के अलग-अलग शहरों में 18 से 44 साल के 3.5 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाना था। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि आज 3.5 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना थी, लेकिन हमारे पास कुल तीन लाख वैक्सीन का ही स्टॉक है। उसमें से 20 हजार डोज पुणे में भेजी गईं हैं, जिनसे 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को ही टीका लग सकेगा। पुणे जिले में अगले दो दिन के लिए टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे।
मेयर ने हाथ जोड़ कर की अपील
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने हाथ जोड़कर लोगों से घर में ही रहने की अपील की। उन्होंने कहा, मैं हाथ जोड़कर सभी से निवेदन करती हूं कि डबल लेयर मास्क पहनें। अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर न निकले।
पेडनेकर ने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन के लिए कोविन एप पर पंजीकरण कराया है, उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा, उसके बाद ही वे लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएं। पंजीकरण करा चुके हैं, लेकिन जब तक आप लोगों को मैसेज नहीं मिलता, तब तक सेंटर पर न जाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए आने वाले 45 से 60 साल के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक वाले जिन लोगों ने पंजीकरण किया है, वे भी मैसेज मिलने के बाद ही टीका लगवाने जाएं।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि सीरम संस्थान ने महाराष्ट्र को मई महीने में लगभग 13 से 15 लाख कोविशिल्ड टीका उपलब्ध कराने के लिए सहमति दी है। जबकि भारत बायोटेक ने करीब 4 लाख 'कोवैक्सिन' टीका उपलब्ध कराने की बात कही है। दोनों कंपनियां मिलाकर लगभग 18 लाख कोरोना का टीका उपलब्ध करा सकती हैं। राज्य को यह टीका उपलब्ध होने के बाद पूरी क्षमता से टीकाकरण शुरू किया जा सकेगा। टोपे ने कहा कि राज्य में 45 साल से अधिक आयु वालों को टीका देने के लिए 4 हजार 200 टीकाकरण केंद्र शुरू किए गए हैं। इसमें सरकारी के अलावा निजी अस्पताल भी शामिल हैं।
विस्तार
देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। कई राज्यों में कोरोना के खिलाफ कोविड टीकाकरण का आज से तीसरा चरण शुरू हो गया, जिसके अंतर्गत 18 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी। महाराष्ट्र में कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण प्रतीकात्मक ही रह गया। कई जिलों में वैक्सीनेशन सेंटर बंद हैं, तो वहीं मुंबई पुलिस ने लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस भेज दिया। राज्य सरकार ने कहा कि हमारे पास वैक्सीन डोज नहीं है। हालत बिगड़ते देख मुंबई की मेयर ने लोगों से हाथ जोड़कर घर में ही रहने की अपील की है। ऐसी स्थिति को देखने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कोरोना कैसे हारेगा..?
महाराष्ट्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज से राज्य में प्रतीकात्मक तौर पर टीकाकरण शुरू करने का एलान किया। इसके तहत राज्य के अलग-अलग शहरों में 18 से 44 साल के 3.5 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाना था। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि आज 3.5 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना थी, लेकिन हमारे पास कुल तीन लाख वैक्सीन का ही स्टॉक है। उसमें से 20 हजार डोज पुणे में भेजी गईं हैं, जिनसे 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को ही टीका लग सकेगा। पुणे जिले में अगले दो दिन के लिए टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे।
We had planned a big event for today but we received only 3 lakh doses. Out of that 20,000 have been given to Pune district. Today we don't have vaccines to inoculate people aged 45 yrs & above. Hence vaccination centres in Pune dist are closed for next 2 days: Maharashtra Dy CM pic.twitter.com/6jD6KqvvS3
मेयर ने हाथ जोड़ कर की अपील
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने हाथ जोड़कर लोगों से घर में ही रहने की अपील की। उन्होंने कहा, मैं हाथ जोड़कर सभी से निवेदन करती हूं कि डबल लेयर मास्क पहनें। अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर न निकले।
People who have registered on CoWIN app & received a message can go to vaccination centres. Don't go to centres until and unless you receive a message. If you have registered but have not received a message, don't go to the centre: Mumbai Mayor Kishori Pednekar#COVID19pic.twitter.com/Jph3IEk3Lj
पेडनेकर ने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन के लिए कोविन एप पर पंजीकरण कराया है, उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा, उसके बाद ही वे लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएं। पंजीकरण करा चुके हैं, लेकिन जब तक आप लोगों को मैसेज नहीं मिलता, तब तक सेंटर पर न जाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए आने वाले 45 से 60 साल के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक वाले जिन लोगों ने पंजीकरण किया है, वे भी मैसेज मिलने के बाद ही टीका लगवाने जाएं।
महाराष्ट्र को मिलेगी सिर्फ 18 लाख वैक्सीन
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि सीरम संस्थान ने महाराष्ट्र को मई महीने में लगभग 13 से 15 लाख कोविशिल्ड टीका उपलब्ध कराने के लिए सहमति दी है। जबकि भारत बायोटेक ने करीब 4 लाख 'कोवैक्सिन' टीका उपलब्ध कराने की बात कही है। दोनों कंपनियां मिलाकर लगभग 18 लाख कोरोना का टीका उपलब्ध करा सकती हैं। राज्य को यह टीका उपलब्ध होने के बाद पूरी क्षमता से टीकाकरण शुरू किया जा सकेगा। टोपे ने कहा कि राज्य में 45 साल से अधिक आयु वालों को टीका देने के लिए 4 हजार 200 टीकाकरण केंद्र शुरू किए गए हैं। इसमें सरकारी के अलावा निजी अस्पताल भी शामिल हैं।
विज्ञापन
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।