लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Coronavirus India new cases vaccination JP Nadda congrulates Himachal Pradesh for vaccination every adult with first dose news updates in Hindi

रिकॉर्ड टीकाकरण: पांच दिन में दूसरी बार लगे एक करोड़ से ज्यादा टीके, आज आंकड़ा रहा 1.21 करोड़

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: गौरव पाण्डेय Updated Tue, 31 Aug 2021 11:05 PM IST
सार

हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां के हर वयस्क नागरिक को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। वहीं, कोरोना टीकाकरण का कुल आंकड़ा 65 करोड़ से अधिक हो गया है। इसके साथ ही मंगलवार को लगे टीकों की संख्या अभी तक सबसे ज्यादा अधिक रही। पिछले पांच दिनों में यह आंकड़ा एक करोड़ के पार गया है।यहां पढ़िए देश में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स

Coronavirus India new cases vaccination JP Nadda congrulates Himachal Pradesh for vaccination every adult with first dose news updates in Hindi
भारत में कोरोना टीकाकरण - फोटो : पीटीआई

विस्तार

देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर लगभग-लगभग समाप्त हो चुकी है। इसके साथ ही टीकाकरण भी शानदार रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। कोविन पोर्टल पर उपलब्ध डाटा के अनुसार आज देश में टीके की एक करोड़ 21 लाख 99 हजार 599 खुराकें लगाई गईं। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसे लेकर एक ट्वीट में कहा था, 'पांच दिन में दो बार एक करोड़ से ज्यादा टीके। बधाई, भारत ने आज फिर एक करोड़ से ज्यादा टीके लगाए। एक दिन में टीकाकरण का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है और गिनती अभी चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूती के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।


 


वहीं, आज के ही दिन देश को अपना पहला राज्य मिल गया जिसके हर वयस्क नागरिक को कोरोना महामारी के खिलाफ टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। यह राज्य हिमाचल प्रदेश है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक ट्वीट में लिखा, 'हिमाचल देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसके हर वयस्क नागरिक को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। मैं इस उपलब्धि के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता और सरकार को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का कोरोना टीकाकरण अभियान दुनिया में सबसे तेज है।' नड्डा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस साल के अंत तक हम देश के हर पात्र का टीकाकरण कर चुके होंगे।
 

 

केंद्र सरकार ने अभी तक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वायरस रोधी टीके की 64.36 करोड़ खुराकों की आपूर्ति की है। यह आपूर्ति मुफ्त है और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के तहत की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि अभी 14 लाख 94 हजार 40 खुराकों की आपूर्ति और की जानी है। 

मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार देश में कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। टीकों की उपलब्धता के साथ टीकाकरण अभियान को और विस्तार दिया गया है। अभियान के नए चरण में, केंद्र टीका निर्माताओं की ओर से बनाए किए जा रहे 75 फीसदी टीकों की खरीद और राज्यों को मुफ्त आपूर्ति करेगा।

यह स्कूल खोलने का उचित समय: आईएमए अध्यक्ष

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की संभावना को मद्देनजर रखते हुए इस समय जोखिम बहुत नगण्य है, जब तक कुछ बहुत ही भयावह घटनाएं न हों। यह सही समय है जब सरकार को आगे आकर एक परिकलित जोखिम लेना चाहिए और उचित तरीके से स्कूल खोलने चाहिए।
 

केरल: 30 हजार से ज्यादा मामले, 115 की मौत

केरल में मंगलवार को भी कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 30 हजार के ऊपर रही। पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण के 30,203 नए मामले सामने आए और 115 संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 40 लाख 57 हार 233 हो गई है। वहीं, इस जानलेवा बीमारी के चलते यहां कुल 20,788 लोगों की जान जा चुकी है।

तमिलनाडु में 1512 नए मामले, 22 की मौत

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1512 नए मामले सामने आए। इसी अवधि में यहां 34,921 लोग ठीक हुए तो 22 संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 26 लाख 14 हजार 872 हो गई है। इनमें से सक्रिय मरीजों की संख्या 16,580 है। वहीं, 35 लाख 63 हजार 101 लोग ठीक हो चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed