महाराष्ट्र में एक बार फिर हालात बेहद गंभीर होते नजर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में यहां संक्रमण के 43,211 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 19 लोगों की मौत हो गई। यहां शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए और अधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमण के 238 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में इस वैरिएंट से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1605 हो गई। मुंबई में 24 घंटों में 11,317 नए मामले मिले और नौ की मौत हुई।
दिल्ली में दैनिक संक्रमण की दर 30 फीसदी हुई, गंभीर हो रही है स्थिति
नए साल से दो दिन पहले देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर जहां दो फीसदी थी वह अब 15 फीसदी के पास पहुंच गई है। दिल्ली में दैनिक संक्रमण दर इस समय 30 फीसदी है तो साप्ताहिक संक्रमण दर भी दहाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 24,383 नए मामले दर्ज किए गए और 34 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में इस समय कोरोना वायरस महामारी के सक्रिय मामलों की संख्या 92,273 है।
अमेरिका में एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए
उधर, अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। केवल बुधवार को ही यहां एक लाख 51 हजार 261 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए। कोरोना वायरस के नए और अधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है और पूरे देश में राज्यों और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को स्वास्थ्यकर्मियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
कर्नाटक और तमिलनाडु में एक-एक लाख से अधिक हैं सक्रिय मरीज
इसके अलावा कर्नाटक और तमिलनाडु में भी कोरोना तेज रफ्तार से फैल रहा है। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 28,723 नए मामले सामने आए और 14 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या इस समय एक लाख 41 हजार 337 हो गई है। वहीं, तमिलनाडु में 23,459 नए मामले दर्ज किए गए और 26 संक्रमितों की जान चली गई। यहां कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या अब एक लाख 18 हजार 17 हो गई है।
देश की दैनिक संक्रमण दर 14.2 फीसदी, एक जनवरी को थी दो फीसदी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 14.78 फीसदी हो गई है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 11.83 फीसदी पर पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि एक जनवरी 2022 को कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 2.05 फीसदी और साप्ताहिक दर 1.10 फीसदी थी। यानी की महज दो सप्ताह के अंदर-अंदर इसमें 10 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है जो खतरनाक संकेत है।
इस्राइल ने करीब पांच लाख लोगों को दी कोविड टीके की चौथी खुराक
इस्राइल अब तक पांच लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की चौथी खुराक दे चुका है। यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि अतिरिक्त खुराक देने से ओमिक्रॉन के चलते आई नई लहर को रोकने में सहायता मिलेगी। यहां पिछले महीने सबसे अधिक जोखिम वाली आबादी को टीके की दूसरी बूस्टर खुराक देने की शुरुआत की गई थी। बाद में इसके दायरे में 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को ले लिया गया था।
विस्तार
महाराष्ट्र में एक बार फिर हालात बेहद गंभीर होते नजर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में यहां संक्रमण के 43,211 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 19 लोगों की मौत हो गई। यहां शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए और अधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमण के 238 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में इस वैरिएंट से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1605 हो गई। मुंबई में 24 घंटों में 11,317 नए मामले मिले और नौ की मौत हुई।