12:18 AM, 26-May-2020
असम: 13 नए मामले सामने आए
प्रदेश में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 539 हो गई है। इनमें से 470 मामले सक्रिय हैं, जबकि चार की मौत हो गई है। हिमंता बिस्वा सरमा, मंत्री
11:22 PM, 25-May-2020
केरलः कोरोना से संक्रमित 63 वर्षीय महिला की मौत
केरल के कन्नूर जिले में कोरोना से संक्रमित 63 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इसी के साथ केरल में मरने वालों की संख्या छह हो गई है।
10:48 PM, 25-May-2020
तेलंगाना में आज 66 नए मामले
तेलंगाना में आज 66 नए मामले सामने आए औ तीन लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1920 हो गई। राज्य में मरने वालों की संख्या 56 हो गई हैः सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक, तेलंगाना
मध्य प्रदेश में आज 194 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 6859
मध्य प्रदेश में आज 194 नए मामले सामने आए और 10 मौतें हुई हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6859 है, जिनमें से 3571 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 300 है: मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग
10:23 PM, 25-May-2020
पुणे में पिछले 24 घंटे में 459 नए मामले, आठ लोगों की मौत
पुणे में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 459 नए मामले सामने आए और आठ लोगों की मौत हो गई। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 6153 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 280 पहुंच गया हैः जिला स्वास्थ्य अधिकारी
हिमाचल प्रदेश में कुल पॉजिटिव केस 223
हिमाचल प्रदेश में दो और मामले रिपोर्ट किए गए। राज्य में कुल पॉजिटिव केस 223 हो गए हैं, जिनमें 151 मामले सक्रिय हैं और अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी हैः स्वास्थ्य विभाग
असम में 12 और नए मामले
असम में 12 और नए मामले सामने आए। इसी के साथ असम में संक्रमितों की कुल संख्या 526 हो गई है, जिनमें 457 सक्रिय मामले हैं: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री
फ्लाइट से महाराष्ट्र पहुंचने वालों को 14 दिन का होम क्वारंटीन, एसओपी जारी
महाराष्ट्र सरकार ने घरेलू उड़ानों के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। इसके मुताबिक घरेलू हवाई यात्रा से महाराष्ट्र सफर करने वाले हर यात्री को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन में रहना पड़ेगा।
09:42 PM, 25-May-2020
राजस्थान में आज 272 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 7300 हुई
राजस्थान में आज रात नौ बजे तक 272 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या 7300 हो गई है। आज चार लोगों की मौत के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 167 हो गई :राज्य स्वास्थ्य विभाग
झारखंड में संक्रमितों की संख्या 405 हुई
बोकारो से कोरोना के दो और मामले सामने आए। इसी के साथ झारखंड में संक्रमितों की संख्या 405 हो गई है।
09:37 PM, 25-May-2020
दिल्ली सरकार घरेलू यात्रा के लिए जारी किए दिशानिर्देश
दिल्ली सरकार घरेलू यात्रा (एयर/ट्रेन/अंतरराज्यीय बस यात्रा) के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। बीमारी के लक्षण न होने वाले यात्रियों को सलाह के साथ यात्रा की अनुमति मिलेगी कि वे 14 दिनों अपने स्वास्थ्य की निगरानी करेंगे। लक्षण विकसित होने पर डीडीएमए/राज्य हेल्पलाइन नंबर को सूचित करेंगे। सभी यात्रियों को अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी गई है।
09:00 PM, 25-May-2020
अहमदाबाद में आज कोरोना के 310 नए मामले, 25 लोगों की मौत
अहमदाबाद में आज कोरोना के 310 नए मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत हो गई। शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 10,590 हो गई है और मौत का आंकड़ा 722 हो गया हैः स्वास्थ्य अधिकारी
भुवनेश्वर में कल से होगी बस सेवा की शुरुआत
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कल यानी मंगलवार से बसें चलेंगी। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी।
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं लोग
बिहार: लॉकडाउन-चार 31 मई तक जारी है, लेकिन प्रवासी मजदूर किस तरह इन बसों में यात्रा कर रहे हैं। तस्वीर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से सीतामढ़ी जाने वाले बस की है। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे लोग।
08:53 PM, 25-May-2020
चंडीगढ़ में आज 28 नए मामले, एक की मौत
चंडीगढ़ में आज 28 नए मामले सामने आए और एक की मौत हो गई। केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामलों की संख्या अब 266 हो गई है और मरने वालों की संख्या चार है: स्वास्थ्य विभाग, चंडीगढ़
हरियाणा में आज 29 नए मामले
हरियाणा में आज 29 नए मामले रिपोर्ट किए गए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1213 हो गई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग
08:48 PM, 25-May-2020
मुंबई में आज 1430 नए मामले और 38 लोगों ने तोड़ा दम
मुंबई में आज कोरोना के 1430 नए मामले सामने आए हैं और 38 लोगों की मौत हो गई हैं। इसी के साथ मुंबई में कुल मामलों की संख्या 31,789 हो गई है और शहर में मरने वालो का आंकड़ा 1026 हो गया हैः बीएमसी
08:35 PM, 25-May-2020
झारखंड में आज 25 नए मामले, कुल संख्या 403 हुई
झारखंड में आज कोरोना के 14 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 403 हो गई हैः स्वास्थ्य सचिव
शिमला में आज खुली नाई की दुकानें
कोरोना वायरस लॉकडाउन के चौथे चरण में शिमला में आज नाई की दुकानें और सैलून खोले गए।
08:31 PM, 25-May-2020
देशभर में आयोजित होंगी 750 से अधिक वर्चुअल रैलियां- भाजपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर भाजपा देशभर में 750 से अधिक वर्चुअल रैलियां करेगी। पार्टी का राष्ट्रीय और राज्य नेतृत्व कम से कम 1000 वर्चुअल कॉन्फ्रेंस करेगा। इसके अलावा पार्टी सभी मंडलों में, अन्य लोगों के बीच फेस कवर (मास्क) और सैनिटाइजर भी वितरित करेगी।
08:04 PM, 25-May-2020
आज 532 घरेलू उड़ानों में 39231 यात्रियों ने यात्रा की- हरदीप सिंह पुरी
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, आज 532 घरेलू उड़ानों में 39,231 यात्रियों ने यात्रा की। आंध्र प्रदेश में कल से और पश्चिम बंगाल से 28 मई से परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा। ये संख्या भविष्य में और बढ़ेगी।
07:56 PM, 25-May-2020
महाराष्ट्र में आज 2436 नए मामले, 60 मौतें, 1186 लोग हुए ठीक
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2436 नए मामले सामने आए, 1186 लोग ठीक हो गए और 60 लोगों की मौत हो गई। राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या 52,667 हो गई है, जिनमें 15,786 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 1695 लोगों की जानें जा चुकी हैं: स्वास्थ्य विभाग
गुजरात में बीते 24 घंटे में 405 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 14468 हुई
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 405 नए मामले रिपोर्ट किए गए। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 14,468 हो गई है, जिनमें 6636 ठीक हो गए हैं और अब तक राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 888 पहुंच गई है।
पश्चिम बंगाल में आज 149 नए मामले
पश्चिम बंगाल में आज 149 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3816 हो गई है।
07:48 PM, 25-May-2020
पहले ही दिन रद्द हुईं लगभग 630 उड़ानें
राज्य सरकारों द्वारा प्रतिबंधों के कारण पहले ही दिन सोमवार को लगभग 630 उड़ानें रद्द हो गईं: विमानन उद्योग सूत्र
07:39 PM, 25-May-2020
गोवा में आज एक और पॉजिटिव मामला
गोवा में आज एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है। इसी के साथ यहां कुल पॉजिटिव मामले 67 हो गए। राज्य में 48 सक्रिय मामले हैं।
मणीपुर में संक्रमितों की कुल संख्या 36 हुई
मणीपुर में आज दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इसी के साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या 36 हो गई है, जिनमें से 32 मामले सक्रिय हैः मणीपुर सरकार