11:52 PM, 03-May-2020
पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने से केंद्र चिंतित, राज्यों को दिया सुझाव
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुलिस कर्मियों के कोविड-19 से संक्रमित होने को लेकर चिंता जताई है। साथ ही इस संंबंध में राज्य सरकारों को दूसरी रक्षा पंक्ति तैयार करने के लिए कहा है। चिंतित केंद्र ने राज्यों को सुझाव दिया है कि वे इस खतरनाक वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रभावी दूसरी रक्षा पंक्ति तैयार करें। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में यह बात कही है। पत्र में कहा गया है कि पुलिस प्रमुख उन कर्मियों के लिए घर से काम करने के विकल्प पर विचार कर सकते हैं, जो अग्रिम मोर्चे पर तैनात नहीं हैं।