लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

भारत में कोरोना: भोपाल में 23 नए संक्रमितों की पुष्टि, महाराष्ट्र में एक दिन में 13 लोगों की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: देव कश्यप Updated Mon, 06 Apr 2020 05:45 AM IST
Coronavirus in India Live Updates News in Hindi: Covid 19 5th April twelfth day of lock down Corona pandemic
कोरोना वायरस - फोटो : PTI

खास बातें

कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। आज राजस्थान, गुजरात में एक-एक, महाराष्ट्र में 13 और तमिलनाडु में दो व्यक्ति की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 472 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3577 हो गई है। इनमें 3030 सक्रिय मामले हैं, 267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक देश से बाहर जा चुका है। अब तक कोरोना वायरस से 83 लोगों की मौत हो चुकी है।  पढ़िए भारत में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट...

लाइव अपडेट

05:43 AM, 06-Apr-2020
दादरा और नगर हवेली: कलेक्टर संदीप सिंह ने रविवार को बताया कि यहां से एक मरीज को महाराष्ट्र में मुंबई एक अस्पताल में रेफर किया गया था, जहां मरीज की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है। उसके संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटीन किया गया है।
04:22 AM, 06-Apr-2020
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एमपी के भोपाल में 23 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। इनमें 20 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज में शामिल होने वाले तब्लीगी जमात के लोग हैं। एमपी में अब तक 150 से अधिक संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
 
04:20 AM, 06-Apr-2020
पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित निर्मल सिंह (जिनका 2 अप्रैल को कोरोना की वजह से निधन हो गया) के अंतिम संस्कार में विलंब की जांच करने का निर्देश दिया है और 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है।
 
विज्ञापन
04:16 AM, 06-Apr-2020
राजस्थान के बीकानेर में छह नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें पांच लोग उस 60 वर्षीय महिला के रिश्तेदार हैं जिनकी मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब कुल मामले बढ़कर 266 हो गए हैं।
 
 
01:48 AM, 06-Apr-2020
प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी महाराष्ट्र के नागपुर स्थित हेडक्वार्टर में दीये जलाए। 
 

भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्णा आडवाणी ने भी अपने दिल्ली स्थित आवास पर दीये जलाए। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीये/मोमबत्तियां जलाने को कहा था।
 
01:00 AM, 06-Apr-2020
प्रधानमंत्री के रात नौ बजे नौ मिनट दीप जलाने वाले कार्यक्रम को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी का भी समर्थन मिला, उन्होंने सभी से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक होने की अपील की।
 
विज्ञापन
12:45 AM, 06-Apr-2020
पंजाब में कोरोना वायरस की वजह से सातवीं मौत, मरीज 75 वर्ष की थीं और पठानकोट की रहने वाली थीं। उन्हें अमृतसर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
 

पंजाब के कपूरथला में एक और संक्रमित की पुष्टि हुई है। तब्लीगी जमात के 33 लोगों में से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। चीफ सेक्रेटरी करण बीर सिंह के मुताबिक संक्रमित व्यक्ति को पृथक कर दिया गया है।
 
12:31 AM, 06-Apr-2020
अरुणाचल प्रदेश के इटानगर में लोगों ने रात नौ बजे अपने घर की बिजली बंद कर दी और फिर मोमबत्तियां और दीये जलाए।
 

इज़राइली दूतावास ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई के साथ एकजुटता दिखाते हुए दीपक जलाया।
 

छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में आईटीबीपी के 44वीं बटालियन के जवानों ने रात नौ बजे दीये और मोमबत्तियां जलाई।  
 
 
11:09 PM, 05-Apr-2020

लोकपाल सदस्य अजय कुमार त्रिपाठी कोरोना वायरस से संक्रमित

लोकपाल सदस्य अजय कुमार त्रिपाठी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उनकी हालत 'नाजुक लेकिन स्थिर' बताई जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश त्रिपाठी (62) अभी एम्स के जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं। सूत्रों ने बताया कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर है।

चंडीगढ़ के अस्पताल में कोरोना वायरस से व्यक्ति की मौत
हरियाणा के करनाल के एक गांव के निवासी 58 वर्षीय एक व्यक्ति की चंडीगढ़ के स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआई) में कोरोना वायरस से रविवार मौत हो गयी जिसके बाद राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या दो हो गई है। करनाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्वनी कुमार ने फोन पर बताया कि व्यक्ति की जांच में दो अप्रैल को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। वह पहले से ही मधुमेह और दमे से पीड़ित था। मृतक के कुछ परिजनों को करनाल स्थित कल्पना चावला चिकित्सा महाविद्यालय में पृथक-वास में रखा गया है।
10:53 PM, 05-Apr-2020
तेलंगाना: राज्य में आज 62 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, जिसमें न तो कोई मरीज डिस्चार्ज हुआ और न ही कोई मौत हुई। राज्य भर के विभिन्न अस्पतालों में कुल 289 सक्रिय मामले हैं। 
 
10:52 PM, 05-Apr-2020
ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि 9 बजकर 9 मिनट पर कार्यक्रम सफल रहा, कहीं ग्रिड फेल नहीं हुआ है।
 
10:27 PM, 05-Apr-2020
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज अपने आवास पर मिट्टी के दीपक जलाए।
 

 असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल आज अपने आवास पर मिट्टी के दीपक जलाए।
 
10:20 PM, 05-Apr-2020

भाजपा विधायक ने तोड़े लॉकडाउन के नियम, जन्मदिन पर लोगों को बांटा अनाज

महाराष्ट्र के वर्धा जिले में भाजपा के एक विधायक ने कथित तौर पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए रविवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर लोगों को अनाज बांटा। घटना की पुष्टि करते हुए सब डिविजनल अधिकारी हरीश धार्मिक ने कहा कि विधायक दादाराव केचे पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक ने बंद के दौरान प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी। विधायक के घर के बाहर मुफ्त में अनाज लेने के लिए कम से कम सौ लोग एकत्रित हुए थे जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर उन्हें तितर बितर किया।

सुविधाएं न मिलने का आरोप लगा कर पृथक-वास से भागे बीएमसी कर्मचारी
उचित सुविधाएं और भोजन नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में पृथक वार्ड में रखे गए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के दो कर्मचारी रविवार को अस्पताल से भाग गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद उक्त दोनों कर्मचारियों को वी एन देसाई नगरपालिका अस्पताल में पृथक वार्ड में रखा गया था। संक्रमित की बाद में कोविड-19 से मौत हो गयी थी।
09:40 PM, 05-Apr-2020
दिल्लीः राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी परिवार के साथ मिलकर मोमबत्तियां जलाई।
 

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपने आवास की सभी लाइटें बंद कर दीं और मिट्टी के दीये जलाए। 
 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने आवास पर सभी लाइट बंद करके परिवार के साथ मिलकर दीपक जलाया। 
   
09:34 PM, 05-Apr-2020
गुजरात: पीएम मोदी की मां हीराबेन अपने आवास पर सभी लाइट बंद करने के बाद दीया जलाईं। 
 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed