लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Corona Vaccination: only five states gave booster dose to one-third of adults

Corona Vaccination: बूस्टर डोज की धीमी रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, 5 राज्यों ने एक तिहाई वयस्कों को दी तीसरी खुराक

Rahul Sampal राहुल संपाल
Updated Thu, 01 Sep 2022 04:55 PM IST
सार

Corona Vaccination: सरकारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि 30 अगस्त तक 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से केवल पांच ने कम से कम एक तिहाई वयस्क आबादी को बूस्टर खुराक दी थी। बूस्टर खुराक के लिए पात्र 76.8 करोड़ वयस्कों में से 15.9 करोड़ या पांच में से एक को बूस्टर खुराक मिली थी...

Corona Vaccination: only five states gave booster dose to one-third of adults
Corona Vaccination - फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)

विस्तार

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुरू किए गए मुफ्त बूस्टर डोज कार्यक्रम की शुरुआत तीसरी खुराक की रफ्तार बढ़ाने के लिए की गई थी। लेकिन सरकार ने पिछले 45 दिनों में लगभग 10 करोड़ टीके की खुराकें दी हैं। लेकिन आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि बूस्टर खुराक देने की रफ्तार धीमी हो गई है। बूस्टर टीका देने की घटती रफ्तार को देखते हुए केंद्र इसके कवरेज को बढ़ाने के लिए राज्यों पर दबाव डाल रहा है। सरकार ने 28 सितंबर तक सभी पात्र वयस्कों को बूस्टर खुराक देने का लक्ष्य रखा था।

76.8 करोड़ वयस्कों में से 15.9 करोड़ लोगों को खुराक

सरकारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि 30 अगस्त तक 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से केवल पांच ने कम से कम एक तिहाई वयस्क आबादी को बूस्टर खुराक दी थी। बूस्टर खुराक के लिए पात्र 76.8 करोड़ वयस्कों में से 15.9 करोड़ या पांच में से एक को बूस्टर खुराक मिली थी। बड़े राज्यों में, आंध्र प्रदेश में 34.5 फीसदी पात्र लोगों को और छत्तीसगढ़ में 34.4 फीसदी लोगों को बूस्टर खुराक दी गई थी। दिल्ली की बूस्टर खुराक टीकाकरण दर 20.9 फीसदी और झारखंड की 8.7 फीसदी थी। चार राज्यों में 10 फीसदी से कम बूस्टर खुराक दी गई थी, साथ ही 18 राज्यों में टीका लगाने की दर 20.6 फीसदी के राष्ट्रीय औसत से कम थी।



आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 19 में 18.59 आयु वर्ग में औसत दैनिक बूस्टर टीकाकरण 23 अगस्त की तुलना में 30 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में कम हो गया था और यह एक महीने पहले दो अगस्त के स्तर से कम था। उदाहरण के तौर पर मध्यप्रदेश के मामले में 30 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह के दौरान औसतन रोज दिए जाने वाले टीकाकरण की दर 73.3 फीसदी घटकर 47,489 खुराक हो गई थी, जबकि 23 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह के दौरान 177,175 खुराक दी गई थी। मध्यप्रदेश ने दो अगस्त वाले सप्ताह में 200,000 से अधिक रोजाना खुराक दी थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed