Hindi News
›
India News
›
Corona test rate very low and death rate high in West Bengal: Home Ministry
{"_id":"5eb2c6ee730e5b222738ff39","slug":"corona-test-rate-very-low-and-death-rate-high-in-west-bengal-home-ministry","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पश्चिम बंगाल में कोरोना टेस्ट की दर बहुत कम और मृत्यु दर ज्यादा: गृह मंत्रालय","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
पश्चिम बंगाल में कोरोना टेस्ट की दर बहुत कम और मृत्यु दर ज्यादा: गृह मंत्रालय
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rohit Ojha
Updated Wed, 06 May 2020 07:48 PM IST
कोरोना वायरस की जांच करता स्वास्थ्यकर्मी (फाइल फोटो)
- फोटो : PTI
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना टेस्ट की दर बहुत कम है और संक्रमितों की मृत्यु दर बहुत अधिक है। राज्य में मृत्यु दर 13.2 फीसदी है। गृह मंत्रालय के मुताबिक पश्चिम बंगाल में कोरोना के कारण मृत्यु दर अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है।
गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के दौरान बाजारों में भीड़भाड़, नदियों में लोगों के नहाने, क्रिकेट खेलने, फुटबॉल खेलने के उदाहरण पेश किए। कोलकाता, हावड़ा में कुछ खास समूहों द्वारा कुछ खास स्थानों पर लॉकडाउन के उल्लंघन देखने को मिले हैं, वहां कोरोना योद्धाओं पर हमले किए गए।
आलोचना से घिरी ममता बनर्जी सरकार ने रणनीति बदली
कोविड-19 महामारी से कथित रूप से अकुशलता से निपटने को लेकर आलोचना से घिरी पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने परीक्षण कई गुणा बढ़ाकर, कोरोना वायरस मौतों पर ऑडिट समिति के क्षेत्राधिकार में बदलाव लाकर और लॉकडाउन उपायों को कड़ा करके अपनी रणनीति बदली है।
तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के अनुसार रणनीति में बदलाव लोगों में बढ़ते असंतोष तथा निम्न परीक्षण एवं कमजोर निगरानी को लेकर केंद्र की टीमों की तीखी टिप्पणी जैसे विभिन्न कारणों से किया गया है। यह तृणमूल के लिए अगले साल के विधानसभा चुनाव में महंगा साबित हो सकता है।
एक वरिष्ठ तृणमूल नेता ने कहा कि जिलों से आ रही रिपोर्टें परेशान करने वाली थीं, क्योंकि लोग राज्य सरकार द्वारा इस संकट के प्रबंधन से क्रुद्ध थे। केंद्र के फैसलों की नियमित आलोचना भी लोगों के गले नहीं उतरी और पश्चिम बंगाल की कोविड-19 स्थिति को लेकर लगातार सवाल उठते रहे।
नवीनतम आंकड़े के अनुसार राज्य में कोविड-19 के 1344 सत्यापित मामले सामने आए और 140 मरीजों की मौत हुई। इन 140 मरीजों में 68 की मौत की वजह वायरस को बताया गया जबकि बाकी में अन्य कई बीमारियां भी थीं। अधिकारियों के अनुसार पश्चिम बंगाल में अब रोजाना करीब 2500 परीक्षण हो रहे हैं और अबतक 25,116 नमूनों की जांच हो चुकी है।
चुनाव से पहले पार्टी के लिए यह बड़ा खतरा
दो अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीमों के पहुंचने से महज दो दिन पहले 18 अप्रैल को मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने कहा था कि राज्य में कोरोना वायरस के 233 मामले सामने आए और बस 12 मरीजों की जान गई । राज्य में 4,600 नमूनों का परीक्षण किया गया था।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर इस बीमारी के कुल मामले 1259 और उससे मरने वालों की संख्या 133 बताई गई। तृणमूल नेता ने कहा कि पार्टी का एक वर्ग कोविड-19 मौतों के प्रमाणन के लिए विशेषज्ञ ऑडिट समित के गठन की जरूरत को लेकर अनिश्चित था।
लेकिन समिति बनाई गयई और उसने कोविड-19 मरीजों की मौतों की बड़ी संख्या की जांच की और बहुत कम मौत के लिए इस वायरस को जिम्मेदार माना एवं उच्च रक्तचाप, हृदया एवं वृक्क की बीमारी जैसे अन्य रोगों को जिम्मेदार ठहराया।
इस बीच कोविड-19 के मरीजों की मौत और कथित रूप से उनके शवों के चोरी छिपे दाहसंस्कार एवं दफनाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो गए। एक अन्य तृणमूल नेता ने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के लिए यह बड़ा जोखिमपूर्ण बन रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।