न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 20 Nov 2019 05:11 AM IST
कांग्रेस शीत सत्र के दौरान संसद में चुनावी बॉन्ड का मुद्दा उठाकर केंद्र सरकार को घेरेगी। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव गोगोई ने बताया कि इसके अलावा केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री द्वारा संसद में झूठ बोलने के लिए विशेषाधिकार उल्लंघन प्रस्ताव भी लाया जाएगा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने उद्योगपतियों की मदद से चुनावी बॉन्ड के जरिए धन शोधन का नया रास्ता खोज निकाला है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, लोकतंत्र खतरे में है और इसके लिए कांग्रेस अब इस मुद्दे को जारी शीत सत्र में संसद में उठाएगी। उन्होंने कहा तत्कालीन वित्त राज्यमंत्री ने कई बार सदन में झूठ बोला है जिसके खिलाफ विशेषाधिकार उल्लंघन प्रस्ताव लाया जाएगा। गोगोई ने नाम नहीं लिया लेकिन उस वक्त पी राधाकृष्णन वित्त राज्य मंत्री थे।
उन्हाेंने बताया कि आर्थिक मोर्चे पर सरकार के कुप्रबंधन, कमीशन और कारगुजारी को उजागर करने के लिए कांग्रेस 14 दिसंबर को दिल्ली में भारत बचाओ आंदोलन का आयोजन करेगी। दलाली को उजागर करने के लिए
आरबीआई नहीं बेचेगा अपनी स्वर्ण आरक्षित निधि
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक न तो अपनी स्वर्ण आरक्षित निधि को बेच रहा है और न ही उसका व्यापार कर रहा है। ठाकुर ने कहा, आरबीआई ने यह भी सूचना दी है कि उसने 5.1 अरब डॉलर का सोना नहीं खरीदा और अपनी आरक्षित स्वर्ण निधि से 1.15 अरब डालर का सोना नहीं बेचा है।
कांग्रेस शीत सत्र के दौरान संसद में चुनावी बॉन्ड का मुद्दा उठाकर केंद्र सरकार को घेरेगी। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव गोगोई ने बताया कि इसके अलावा केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री द्वारा संसद में झूठ बोलने के लिए विशेषाधिकार उल्लंघन प्रस्ताव भी लाया जाएगा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने उद्योगपतियों की मदद से चुनावी बॉन्ड के जरिए धन शोधन का नया रास्ता खोज निकाला है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, लोकतंत्र खतरे में है और इसके लिए कांग्रेस अब इस मुद्दे को जारी शीत सत्र में संसद में उठाएगी। उन्होंने कहा तत्कालीन वित्त राज्यमंत्री ने कई बार सदन में झूठ बोला है जिसके खिलाफ विशेषाधिकार उल्लंघन प्रस्ताव लाया जाएगा। गोगोई ने नाम नहीं लिया लेकिन उस वक्त पी राधाकृष्णन वित्त राज्य मंत्री थे।
उन्हाेंने बताया कि आर्थिक मोर्चे पर सरकार के कुप्रबंधन, कमीशन और कारगुजारी को उजागर करने के लिए कांग्रेस 14 दिसंबर को दिल्ली में भारत बचाओ आंदोलन का आयोजन करेगी। दलाली को उजागर करने के लिए
आरबीआई नहीं बेचेगा अपनी स्वर्ण आरक्षित निधि
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक न तो अपनी स्वर्ण आरक्षित निधि को बेच रहा है और न ही उसका व्यापार कर रहा है। ठाकुर ने कहा, आरबीआई ने यह भी सूचना दी है कि उसने 5.1 अरब डॉलर का सोना नहीं खरीदा और अपनी आरक्षित स्वर्ण निधि से 1.15 अरब डालर का सोना नहीं बेचा है।