Hindi News
›
India News
›
Chaitra Navratri Tremendous preparations for Puja devotees will not be able to offer flowers and coconut
{"_id":"6419d2d9aea60e8e060c4989","slug":"chaitra-navratri-tremendous-preparations-for-puja-devotees-will-not-be-able-to-offer-flowers-and-coconut-2023-03-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि पूजा की जबरदस्त तैयारी, फूल-नारियल नहीं चढ़ा सकेंगे भक्त","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि पूजा की जबरदस्त तैयारी, फूल-नारियल नहीं चढ़ा सकेंगे भक्त
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Tue, 21 Mar 2023 09:27 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
श्री बद्री भगत झंडेवालान देवी मंदिर के प्रशासक नंदकिशोर सेठी ने अमर उजाला को बताया कि कोरोना काल में संक्रमण को देखते हुए मंदिर में फूल-नारियल के चढ़ाने पर रोक लगाई गई थी। यह व्यवस्था अभी भी जारी रहेगी।
झंडेवालान मंदिर में देवी की छवि, मंदिर परिसर में सजावट के दृश्य।
- फोटो : Amar Ujala
इस वर्ष बुधवार 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) पर्व की शुरुआत हो रही है। यह 30 मार्च की रामनवमी (Ram Navami) तक चलेगा। नवरात्रि मनाने के लिए भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और इसके लिए मंदिरों में भी खूब तैयारियां चल रही हैं। चारों ओर साफ-सफाई कराई जा रही है और प्रमुख मंदिरों को देसी-विदेशी फूलों से खूब सजाया जा रहा है। भक्तों को इस बात से कुछ निराशा हो सकती है कि इस बार भी वे मंदिरों में देवी को फूल-नारियल नहीं चढ़ा सकेंगे। सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और साफ-सफाई को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
श्री बद्री भगत झंडेवालान देवी मंदिर के प्रशासक नंदकिशोर सेठी ने अमर उजाला को बताया कि कोरोना काल में संक्रमण को देखते हुए मंदिर में फूल-नारियल के चढ़ाने पर रोक लगाई गई थी। यह व्यवस्था अभी भी जारी रहेगी। यह कदम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इसके अलावा फूलों के चढ़ावे के बाद उनका सुरक्षित डिस्पोजल भी एक समस्या हो रही थी, जिससे बचने के लिए और मंदिर परिसर में ज्यादा साफ-सफाई रख पाने के लिए इस बार भी देवी को फूल-माला और नारियल चढ़ाने पर रोक जारी रहेगी।
मास्क लगाकर आने की अपील
नंद कुमार सेठी ने कहा कि कोरोना समाप्त होने के कारण मंदिर में आने के लिए मास्क की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। लेकिन भक्तों से अपील की गई है कि वे इन्फ्लूएंजा के फैलते संक्रमण को देखते हुए मास्क पहनकर आएं। इसके अलावा मंदिर में हर प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है।
झंडेवालान मंदिर में देवी की छवि
- फोटो : Amar Ujala
नव वर्ष भी मनाया जाएगा
22 मार्च को नव संवत्सर की शुरुआत के समय मंदिर में विशेष कार्यक्रम रखा गया है। पूजन-हवन और प्रसाद वितरण के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया है।
मेंहदी-प्रसाद
महिला भक्तों के लिए मंदिर परिसर में 60 विशेष महिला सेवादारों की सेवाएं ली जा रही हैं। ये महिला भक्तों को निःशुल्क मेहंदी लगाएंगी। यह सेवा पूरे नवरात्रि तक उपलब्ध रहेगी। मंदिर में प्रवेश के लिए अलग-अलग द्वार बनाए गए हैं, लेकिन सबका निकास द्वार एक रहेगा। निकास द्वार पर सभी भक्तों को पूरे नवरात्रि में पैकेट बंद प्रसाद वितरण किया जाएगा। नवरात्रि व्रत रखने वाले भक्तों के लिए विशेष प्रसाद बनाए गए हैं जिसको वे अपना व्रत जारी रखते हुए उपयोग कर सकेंगे।
मंदिर परिसर में सजावट के दृश्य।
- फोटो : Amar Ujala
सेवा-सुरक्षा
नवरात्रि में देवी-भक्तों की सेवा के लिए 2400 पुरुष और 300 महिला सेवादारों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के सुरक्षा के जवान मंदिर में प्रवेश करने वाले गेट पर तैनात रहेंगे। 1700 सीसीटीवी कैमरों से पूरे मंदिर परिसर पर निगरानी रखी जाएगी।
मंदिर परिसर में सजावट के दृश्य।
- फोटो : Amar Ujala
एप से टिकट, ऑनलाइन दर्शन
प्रशासन ने भक्तों की भीड़ को ज्यादा बेहतर ढंग से हैंडल करने के लिए मंदिर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन टिकट लेने की व्यवस्था की है। मंदिर के एप पर जाकर पूरे परिवार के लिए टिकट बुक किया जा सकेगा। इसे दिखाकर मंदिर में शीघ्र प्रवेश मिल सकेगा।
मंदिर में देवी के पूजन के साथ-साथ पूरे नवरात्रि भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है। इस बार भी कई बड़े गायकों की टीम मंदिर में देवी के भजन-गायन के लिए उपलब्ध रहेगी। देवी की पूजा के साथ-साथ भजनों का आनंद ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।