लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Central govt team starts review of west Bengal mid-day meal scheme

Mid day Meal: केंद्रीय टीम ने शुरू की बंगाल मिड-डे मील की समीक्षा, जिलों में भी की जाएगी जांच

अमर उजाला ब्यूरो, कोलकाता Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Mon, 30 Jan 2023 06:10 PM IST
सार

पश्चिम बंगाल में जिलों के दौरे में केंद्रीय टीम यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर लापरवाही किस स्तर पर हो रही है। गौरतलब है कि बच्चों के भोजन में सांप और छिपकली मिलने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं।

Central govt team starts review of west Bengal mid-day meal scheme
मिड डे मील - फोटो : self

विस्तार

बीते महीने पश्चिम बंगाल में मिड-डे मील योजना में के तहत परोसे जाने वाले भोजन में सांप और छिपकली मिलने की शिकायत के बाद सोमवार को केंद्रीय टीम ने इसकी समीक्षा शुरू की। समीक्षा के लिए रविवार को 13 सदस्यीय केंद्रीय टीम कोलकाता पहुंची थी, जिसने सोमवार को समीक्षा शुरू की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।



जानकारी के मुताबिक, इस टीम में पीएम पोषण योजना के निदेशक वी भास्कर के अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी, एक पोषण विशेषज्ञ, यूनिसेफ का एक प्रतिनिधि शामिल हैं। टीम ने राज्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। यह टीम 6 फरवरी तक अपनी समीक्षा करेगी। इस दौरान वे उत्तर 24 परगना जिले के स्कूलों का दौरा भी करेगी। उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से बंगाल में मिड-डे मील योजना के तहत परोसे जाने वाले भोजन में कई तरह की गड़बड़ियों की शिकायतें केंद्र को मिल रही थीं।


बैठक के बाद टीम ने कहा, हमने आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बैठक की। यह एक नियमित यात्रा है। हर साल इस तरह की समीक्षा की जाती है। जिनता संभव हो पाएगा, उतने जिलों का दौरा करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान वे बच्चों और अभिभावकों से भी मिलेंगे। स्कूली छात्रों को पोषण प्रदान करने के लिए केंद्र ने हाल ही में राज्य को पीएम पोषण योजना के तहत फंड आवंटित किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed