लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   By-elections: BJP wins six and Congress wins five seats

उपचुनाव: भाजपा को छह तो कांग्रेस को पांच सीटों पर जीत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Amit Mandal Updated Mon, 03 May 2021 06:37 AM IST
सार

  • राजस्थान में विधानसभा की तीन सीटों के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने दो और भाजपा ने एक सीट पर जीत हासिल की है
  • उत्तराखंड के अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज कर ली

By-elections: BJP wins six and Congress wins five seats
भाजपा-कांग्रेस

विस्तार

कोरोना महामारी के गहराते संकट के बीच देश के चार लोकसभा और 13 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे। सभी सीटों के लिए रविवार को हुई मतगणना में भाजपा को छह पर जीत मिली। इनमें बेलगांव लोकसभा सीट भी है। जबकि आंध्र की तिरुपति लोकसभा और तेलंगाना की नागार्जुन सागर विधानसभा सीट पर भाजपा की जमानत जब्त हो गई। वहीं, कांग्रेस को चार विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर जीत हासिल हुई है।



राजस्थान: कांग्रेस ने दो और भाजपा ने एक सीट पर मारी बाजी
राजस्थान में विधानसभा की तीन सीटों के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने दो और भाजपा ने एक सीट पर जीत हासिल की है। सहाड़ा (भीलवाड़ा) से कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी और सुजानगढ़ (चुरू) से कांग्रेस के मनोज कुमार मेघवाल जीते। वहीं, राजसमंद सीट पर भाजपा उम्मीदवार दीप्ति माहेश्वरी ने जीत दर्ज की। इन तीनों ही सीटों पर दिवंगत विधायकों के संबंधी जीते हैं। सुजानगढ़ सीट से जीते मनोज कुमार दिवंगत विधायक मास्टर भंवरलाल मेघवाल के बेटे हैं। सहाड़ा सीट से जीतीं गायत्री देवी इसी सीट से दिवंगत विधायक कैलाश त्रिवेदी की पत्नी और राजसमंद सीट से जीती दीप्ति माहेश्वरी दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी की बेटी हैं। भंवरलाल मेघवाल, कैलाश त्रिवेदी और किरण माहेश्वरी का निधन होने के कारण ही ये तीनों सीटें खाली हुई थीं।


आंध्र प्रदेश: तिरुपति लोकसभा सीट वाईएसआर कांग्रेस के खाते में, भाजपा की जमानत जब्त
आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने तिरुपति (एससी) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में मुख्य विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) को 2.70 लाख से ज्यादा मतों के अंतर से हराया है। वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार एम गुरुमूर्ति ने तेदेपा उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पनबाका लक्ष्मी को शिकस्त दी। वहीं, भाजपा उम्मीदवार और पूर्व आईएएस अधिकारी के रत्ना प्रभा महज 5.16 प्रतिशत वोट पाने में कामयाब रहीं। उनकी जमानत जब्त हो गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed