Hindi News
›
India News
›
By-elections: BJP wins six and Congress wins five seats
{"_id":"608f4cb94398fe68376e5a23","slug":"by-elections-bjp-wins-six-and-congress-wins-five-seats","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"उपचुनाव: भाजपा को छह तो कांग्रेस को पांच सीटों पर जीत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
उपचुनाव: भाजपा को छह तो कांग्रेस को पांच सीटों पर जीत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Amit Mandal
Updated Mon, 03 May 2021 06:37 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
राजस्थान में विधानसभा की तीन सीटों के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने दो और भाजपा ने एक सीट पर जीत हासिल की है
उत्तराखंड के अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज कर ली
कोरोना महामारी के गहराते संकट के बीच देश के चार लोकसभा और 13 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे। सभी सीटों के लिए रविवार को हुई मतगणना में भाजपा को छह पर जीत मिली। इनमें बेलगांव लोकसभा सीट भी है। जबकि आंध्र की तिरुपति लोकसभा और तेलंगाना की नागार्जुन सागर विधानसभा सीट पर भाजपा की जमानत जब्त हो गई। वहीं, कांग्रेस को चार विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर जीत हासिल हुई है।
राजस्थान: कांग्रेस ने दो और भाजपा ने एक सीट पर मारी बाजी
राजस्थान में विधानसभा की तीन सीटों के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने दो और भाजपा ने एक सीट पर जीत हासिल की है। सहाड़ा (भीलवाड़ा) से कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी और सुजानगढ़ (चुरू) से कांग्रेस के मनोज कुमार मेघवाल जीते। वहीं, राजसमंद सीट पर भाजपा उम्मीदवार दीप्ति माहेश्वरी ने जीत दर्ज की। इन तीनों ही सीटों पर दिवंगत विधायकों के संबंधी जीते हैं। सुजानगढ़ सीट से जीते मनोज कुमार दिवंगत विधायक मास्टर भंवरलाल मेघवाल के बेटे हैं। सहाड़ा सीट से जीतीं गायत्री देवी इसी सीट से दिवंगत विधायक कैलाश त्रिवेदी की पत्नी और राजसमंद सीट से जीती दीप्ति माहेश्वरी दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी की बेटी हैं। भंवरलाल मेघवाल, कैलाश त्रिवेदी और किरण माहेश्वरी का निधन होने के कारण ही ये तीनों सीटें खाली हुई थीं।
आंध्र प्रदेश: तिरुपति लोकसभा सीट वाईएसआर कांग्रेस के खाते में, भाजपा की जमानत जब्त
आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने तिरुपति (एससी) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में मुख्य विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) को 2.70 लाख से ज्यादा मतों के अंतर से हराया है। वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार एम गुरुमूर्ति ने तेदेपा उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पनबाका लक्ष्मी को शिकस्त दी। वहीं, भाजपा उम्मीदवार और पूर्व आईएएस अधिकारी के रत्ना प्रभा महज 5.16 प्रतिशत वोट पाने में कामयाब रहीं। उनकी जमानत जब्त हो गई।
तमिलनाडु: कन्याकुमारी लोकसभा सीट कांग्रेस जीती
तमिलनाडु की कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के विजयकुमार उर्फ वसंत ने भाजपा के राधाकृष्णन पी को एक लाख से ज्यादा मतों से हराया।
केरल: मलप्पुरम लोकसभा सीट मुस्लिम लीग जीती
केरल की मलप्पुरम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय मुस्लिम लीग के अब्दुस्समद समदानी ने माकपा के वीपी सानू को एक लाख से ज्यादा मतों से हराया।
उत्तराखंड: सल्ट सीट से जीती भाजपा
उत्तराखंड के अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है। विधायक सुरेंद्र सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। यहां से महेश जीना को जीत हासिल हुई है। वह दिवंगत सुरेंद्र सिंह जीना के भाई हैं।
एमपी: दमोह सीट कांग्रेस के खाते में
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अजय कुमार टंडन ने दमोह विधानसभा सीट जीत ली है। उन्होंने भाजपा के राहुल सिंह को 15,688 वोटों से हराया।
तेलंगाना: टीआरएस ने बचाई नागार्जुन सागर सीट
तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस ने नागार्जुन सागर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 18,000 वोटों से जीत ली है। टीआरएस उम्मीदवार नोमुला भगत को 89,804 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के के जना रेड्डी को 70,932 वोट ही मिल पाए। भाजपा की यहां जमानत ही जब्त हो गई।
मिजोरम: विपक्षी पार्टी को सरछिप से मिली जीत
आईजोल। मिजोरम में सरछिप विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट को करारी हार का सामना करना पड़ा है। यहां पर विपक्षी जेडपीएम की उम्मीदवार ललदुहोमा ने फ्रंट के प्रत्याशी वनलालजावमा को 3,310 वोटों के अंतर से हरा दिया।
महाराष्ट्र: भाजपा ने एनसीपी से छीनी पंढरपुर-मंगलवेदा सीट
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी को झटका देते हुए भाजपा ने पंढरपुर-मंगलवेदा विधानसभा सीट एनसीपी से छीन ली है। भाजपा प्रत्याशी समाधान औताडे़ ने शोलापुर जिले की पंढरपुर-मंगलवेदा सीट को उपचुनाव में अपने निकटतम एनसीपी प्रतिद्वंद्वी भगीरथ भालके को 3,700 वोटों के अंतर से हराया। एनसीपी आघाड़ी में शामिल है।
कर्नाटक: भाजपा ने बेलगांव लोकसभा सीट जीती
कर्नाटक में भाजपा ने बेलगांव लोकसभा सीट और बासवकल्याण विधानसभा सीट जीत ली है। वहीं, कांग्रेस मास्की विधानसभा सीट पर अपनी जीत बरकरार रखी है। बेलगांव में भाजपा प्रत्याशी मंगला सुरेश अंगदी ने 5,240 वोटों के अंतर से कांग्रेस के सतीश जारकिहोली को हराया। वह दिवंगत भाजपा सांसद और पूर्व रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी पत्नी हैं, जिनका बीते साल कोविड से निधन हो गया था। वहीं, बासवकल्याण में भाजपा प्रत्याशी शरानु सालागर ने कांग्रेस की माला बी नारायण राव को हराया, जो दिवंगत कांग्रेस विधायक नारायण राव की पत्नी हैं। नारायण राव की भी बीते साल कोरोना से मौत हो गई थी। उधर, मास्की में कांग्रेस प्रत्याशी बासनगौड़ा तुरविहाल ने भाजपा के प्रतापगौड़ा पाटिल को 30,606 वोटों के अंतर से हराया।
झारखंड: झामुमो प्रत्याशी को जीत, नोटा तीसरे नंबर पर
झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में झामुमो गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन ने भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को 5292 वोट से पराजित किया है। वहीं, नोटा तीसरे स्थान पर रहा। नोटा के पक्ष में 5121 वोट पड़े।
गुजरात: भाजपा ने मोरवा हादाफ सीट जीती
गुजरात के पंचमहल जिले की मोरवा हादाफ विधानसभा सीट भाजपा के निमिषा सुतार ने जीत ली है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कटारा को 45,649 वोटों से हराया।
नगालैंड: एनडीपीपी प्रत्याशी निर्विरोध जीते
नगालैंड में नोकसेन विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया। वहां से किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।