Hindi News
›
India News
›
WFI Chief Brij Bhushan Sharan Singh Family Tree from Son to Wife Profession Wrestling Federa
{"_id":"6484152b4c104e6257015867","slug":"brij-bhushan-singh-s-family-and-its-stronghold-in-wrestling-federation-of-india-2023-06-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Brij Bhushan Sharan Singh: कुश्ती संघ में अकेले नहीं हैं बृजभूषण, बेटे से लेकर दामाद तक का है WFI में दबदबा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Brij Bhushan Sharan Singh: कुश्ती संघ में अकेले नहीं हैं बृजभूषण, बेटे से लेकर दामाद तक का है WFI में दबदबा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवेंद्र तिवारी
Updated Thu, 15 Jun 2023 12:24 PM IST
Brij Bhushan Singh Family in WFI : बृजभूषण शरण सिंह भाजपा की टिकट पर गोंडा जिले की कैसरगंज सीट से लोकसभा सांसद हैं। उनका जन्म 8 जनवरी 1957 को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले अंतर्गत एक गांव बिसनोहरपुर में हुआ। उनके पिता का नाम जगदम्बा शरण सिंह और माता का नाम प्यारी देवी सिंह है।
महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत मिली है। नाबालिग पहलवान के मामले में दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सुनवाई की अगली तारीख चार जुलाई है। रद्द करने की रिपोर्ट उन मामलों में दायर की जाती है जब कोई पुष्टिकारक साक्ष्य नहीं मिलता है।
पिछले कई माह से भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह चर्चा में बने हुए हैं। अब तीन कार्यकाल पूरे होने के कारण बृजभूषण भले ही अब भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष नहीं बन पाएंगे लेकिन उनके परिवार के कई लोग आज भी संघ के अहम पदों को संभाल रहे हैं।
कौन हैं बृजभूषण शरण?
बृजभूषण शरण सिंह भाजपा की टिकट पर गोंडा जिले की कैसरगंज सीट से लोकसभा सांसद हैं। उनका जन्म 8 जनवरी 1957 को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले अंतर्गत एक गांव बिसनोहरपुर में हुआ। उनके पिता का नाम जगदम्बा शरण सिंह और माता का नाम प्यारी देवी सिंह है।
स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय चंद्रभान शरण सिंह के चचेरे पौत्र बृजभूषण शरण सिंह को राजनीति विरासत में मिली। उनके चचेरे बाबा विधायक थे। साल 1981 में बृजभूषण शरण सिंह की शादी केतकी देवी सिंह के साथ हुई।
बृजभूषण का परिवार
- फोटो : SOCIAL MEDIA
बृजभूषण के परिवार में कौन क्या?
केतकी देवी सिंह और बृजभूषण शरण सिंह के चार बच्चे हुए। जिसमें तीन बेटे और एक बेटी है। बेटों का नाम प्रतीक भूषण सिंह, करण भूषण सिंह और शक्ति शरण सिंह है जबकि बेटी का नाम शालिनी सिंह हैं। उनके एक बेटे शक्ति शरण सिंह की महज 22 साल की उम्र में मौत हो चुकी है। शक्ति ने साल 2004 में नवाबगंज में अपने पैतृक घर में कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
बृजभूषण के बेटे प्रतीक भूषण सिंह गोंडा की सदर सीट से विधायक हैं। प्रतीक गोंडा की सदर सीट से लगातार दूसरी के विधायक हैं। अप्रैल में सरकार द्वारा कार्यकारी परिषद को भंग करने से पहले बृज भूषण के बेटे करण भूषण डब्ल्यूएफआई के उपाध्यक्ष थे। करण को साल 2018 में उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ का वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया था।
बृज भूषण की बेटी शालिनी सिंह चित्रकार हैं। उनकी की शादी बिहार के राजनीतिक परिवार से आने वाले विशाल सिंह से हुई। विशाल फिलहाल बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं। डब्ल्यूएफआई के संयुक्त सचिव आदित्य प्रताप सिंह भी बृजभूषण के बेटे के साले हैं।
बृजभूषण की पत्नी केतकी देवी सिंह सांसद रह चुकी हैं। दरअसल, बृजभूषण को 1996 में टाडा के तहत दिल्ली तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया। टाडा में बंद होने के कारण बृजभूषण शरण सिंह की पत्नी केतकी देवी को बीजेपी ने गोंडा लोकसभा से टिकट दिया और केतकी देवी ने लगभग 80,000 मतों से चुनाव में जीत दर्ज की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।