लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   bombay high court said Unfounded criminal charges reputation loss of character cannot restore by judicial repr

Bombay High Court: 'धूमिल प्रतिष्ठा को वापस नहीं ला सकती न्यायिक राहत', बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,मुंबई Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 07 Feb 2023 02:11 PM IST
सार

बेंच ने कहा कि निराधार आरोप और लंबे समय तक चली कोर्ट की कार्यवाही के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ऐसे मामलों में व्यक्ति को गंभीर मानसिक सदमा, बदनामी और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

bombay high court
bombay high court

विस्तार

बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा है कि निराधार आरोप से प्रतिष्ठा को धूमिल करना और चरित्रहनन, न्यायिक राहत देकर भी बहाल नहीं किए जा सकते। बॉम्बे होईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने एक न्यायिक अधिकारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त करने का आदेश देते हुए उक्त बात कही। बता दें कि न्यायिक अधिकारी की भाभी ने उनके और उनके भाई और माता-पिता के खिलाफ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए नवंबर 2019 को जलगांव पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। 



जिस पर 40 वर्षीय महिला न्यायिक अधिकारी ने अपने और अपने परिवारजनों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त कराने की मांग करते हुए हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में याचिका दाखिल की। इस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अनुजा प्रभुदेसाई और जस्टिस आरएम जोशी ने सात जनवरी को दिए अपने आदेश में कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21 और 19(2) में नागरिकों के लिए प्रतिष्ठा का अधिकार अभिन्न अंग है। 


याचिका में कहा गया है कि वैवाहिक विवाद में याची को जबरन शामिल कर लिया गया है। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि अगर याची पर लगे आरोपों को सही भी मान लिया जाए तो भी याचिकाकर्ता के खिलाफ जांच को सही नहीं ठहराया जा सकता। बेंच ने कहा कि निराधार आरोप और लंबे समय तक चली कोर्ट की कार्यवाही के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ऐसे मामलों में व्यक्ति को गंभीर मानसिक सदमा, बदनामी और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इससे व्यक्ति के करियर पर और भविष्य पर भी गंभीर असर हो सकता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;