Hindi News
›
India News
›
BJP took a swipe at Rahul Gandhi says White House remarks on Indian democracy tight slap on his
{"_id":"647fb15238ab87539700d783","slug":"bjp-took-a-swipe-at-rahul-gandhi-says-white-house-remarks-on-indian-democracy-tight-slap-on-his-2023-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi: भाजपा का राहुल गांधी पर वार, कहा- भारत के लोकतंत्र पर व्हाइट हाउस का बयान उनके लिए ‘करारा तमाचा’","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rahul Gandhi: भाजपा का राहुल गांधी पर वार, कहा- भारत के लोकतंत्र पर व्हाइट हाउस का बयान उनके लिए ‘करारा तमाचा’
पीटीआई, नई दिल्ली।
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 07 Jun 2023 03:51 AM IST
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि भारत के लोकतंत्र को लेकर दिया गया व्हाइट हाउस का बयान कांग्रेस के ‘युवराज’ के लिए एक करारा तमाचा है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मंगलवार को निशाना साधते हुए कहा कि यह विडंबना है कि अमेरिकी यात्रा के दौरान गांधी ‘‘बेशर्मी’’ से भारत के लोकतंत्र की आलोचना करते रहे, जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ का कहना है कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि भारत के लोकतंत्र को लेकर दिया गया व्हाइट हाउस का यह बयान कांग्रेस के ‘युवराज’ के लिए एक करारा तमाचा है। व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा था कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है और वहां जाने वाला कोई भी व्यक्ति इसे खुद महसूस कर सकता है। भारत में लोकतंत्र की स्थिति पर चिंताओं को प्रत्यक्ष तौर पर खारिज करते हुए व्हाइट हाउस ने यह बात कही।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में अमेरिका की राजकीय यात्रा पर जाने वाले हैं। इस दौरान वह कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर व्हाइट हाउस ने कहा कि यह दौरा दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए बेहद अहम है।
जफर इस्लाम ने ट्वीट कर कहा कि क्या यह विडंबना नहीं है कि जहां राहुल गांधी अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान बेशर्मी से हमारे लोकतंत्र की आलोचना करते रहे, वहीं व्हाइट हाउस का कहना है कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है। कांग्रेस के युवराज के लिए यह करारा तमाचा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा लोकतंत्र सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि दुनिया भारत की तारीफ कर रही है, लेकिन राहुल गांधी अपने ही देश के बारे में विदेशी जमीन पर गलत बयानबाजी कर रहे हैं।
#WATCH | "Today White House has also said that India is an example of a vibrant democracy. The world is praising India but Rahul Gandhi is making false statements about his own country on foreign soil," says BJP spokesperson Syed Zafar Islam pic.twitter.com/FmWebiW2Is
भारत एक जीवंत लोकतंत्र है, वहां जा कर खुद ही देखिए : व्हाइट हाउस
वाशिंगटन में व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सामरिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है। जो कोई भी भारत जाता है इसे महसूस कर सकता है। निश्चित तौर पर मुझे उम्मीद है कि लोकतांत्रिक संस्थानों की ताकत और उनकी स्थिति चर्चा का हिस्सा होगी। जफर इस्लाम उन्हीं की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
विज्ञापन
'भारत के साथ बढ़ रहा रक्षा सहयोग'
किर्बी ने कहा कि 'भारत कई स्तरों पर अमेरिका का मजबूत सहयोगी है। उन्होंने कहा कि शंगरी-ला सम्मेलन में भी डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने एलान किया था कि भारत के साथ रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाया जाएगा। दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ रहा है, साथ ही भारत हिंद-प्रशांत महासागर की सुरक्षा के लिए गठित क्वाड का अहम सहयोगी है। ऐसी कई वजह है, जिनके आधार पर कहा जा सकता है कि भारत ना सिर्फ द्विपक्षीय संबंधों बल्कि बहुपक्षीय संबंधों के लिहाज से भी अमेरिका के लिए अहम सहयोगी है।' पीएम मोदी के आगामी दौरे पर दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।