प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा संसदीय दल की बैठक के लिए संसद पहुंचे। भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूनियन बजट 2023 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और अर्जुन राम मेघवाल भाजपा संसदीय दल की बैठक में पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम चुनाव में महज एक साल शेष रहने का जिक्र करते हुए सांसदों को सत्ता विरोधी लहर से बचने का मंत्र दिया। मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव में केवल 400 दिन बचे हैं। जनता से लगातार संपर्क बनाए रखने से सत्ता विरोधी लहर नहीं होगी। साथ ही उन्होंने कहा, आम बजट देश को तरक्की की राह पर ले जाने वाला है।
प्रधानमंत्री ने सांसदों से अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार बने रहने, जनता से निरंतर संवाद करने, उनकी समस्याओं का संवेदनशीलता से समाधान करने को कहा। बोले-जनता से कटें नहीं, उनके सुख-दुख में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
विपक्ष इसे चुनावी बजट कहने का साहस नहीं जुटा पाया : पीएम मोदी ने कहा, मेरे पूरे राजनीतिक कार्यकाल में 25 आम बजट और अंतरिम बजट का अनुभव रहा है। भाजपा सरकार के हर बजट में गरीबों के हितों को केंद्र में रखा गया है। बजट के प्रस्तावों में समग्र विकास और समाज के हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है। इसमें सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ है। यही कारण है कि विपक्ष इसे चुनावी बजट कहने का साहस नहीं जुटा पाया। प्रधामंत्री मोदी ने सांसदों से अपने-अपने क्षेत्रों में बजट की खूबियां गिनाने का आह्वान किया। बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत अन्य मंत्री मौजूद रहे।
जनता को बजट की बारीकियां समझाएं सांसद
मोदी ने पार्टी के सांसदों से जनता के बीच जाकर उन्हें बजट की बारीकियां समझाने को कहा। उन्होंने कहा कि सांसद लोगों को इसके हर पहलू के बारे में बताएं, साथ ही उनके लिए किए गए प्रावधानों के बारे में विशेष तौर पर जानकारी दें।
हम हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार
प्रधानमंत्री ने बैठक में लोकसभा में गतिरोध खत्म होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, संसद चर्चा के लिए है। सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। संसद में सार्थक चर्चा जरूरी है। मोदी ने विपक्ष के कुछ नेताओं से व्यक्तिगत रूप से बात की है।
25 मेहमानों की मंशा पूरा करना मुश्किल होता है, बजट में तो 130 करोड़ का ध्यान रखा
बजट की व्यापक स्वीकृति को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, सिर्फ 25 मेहमानों के पारिवारिक समारोह में हर किसी की इच्छाओं को पूरा करना मुश्किल होता है, लेकिन यहां बजट में तो वित्त मंत्री समाज के विभिन्न वर्गों से 130 करोड़ से अधिक लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने में कामयाब रही हैं।
खेल आयोजनों पर दें ध्यान
पीएम मोदी ने सांसदों (खासतौर से शहरों के) से संसदीय क्षेत्र में खेल आयोजनों पर ध्यान देने की नसीहत दी। उन्होंने कहा, ऐसी धारणा है कि शहरों के युवा खेल के आयोजनों में कम जुड़ते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि शहरों में खेलकूद के आयोजन हों। उन्होंने जी-20 बैठक की चर्चा करते हुए कहा कि इसकी अब तक 20 बैठकें हो चुकी हैं। पीएम ने कहा कि बैठकों में शामिल होने के लिए आए मेहमानों ने भारत में इसके लिए तैयारियों, प्रबंध पर प्रसन्नता व्यक्त की है।