लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   BJP door will open for confused JDU MPs

Bihar Politics: कुशवाहा के पालाबदल के बाद तेज होगा आया राम-गया राम का खेल, गठबंधन रास नहीं आ रहा

हिमांशु मिश्र, नई दिल्ली। Published by: Jeet Kumar Updated Mon, 06 Feb 2023 06:22 AM IST
सार

जदयू नेता और पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एक खुला पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने अपने समर्थकों से 19-20 फरवरी को पटना में दो दिवसीय बैठक में शामिल होने का आह्वान किया है।

जदयू
जदयू - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू को घेरने के लिए भाजपा ने बड़ी रणनीति तैयार की है। पार्टी की रणनीति जदयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा को इसी महीने साधने के बाद पार्टी उन नेताओं को साधेगी जो या तो अपने भविष्य के प्रति आश्वस्त नहीं हैं, या जिन्हें जदयू-राजद का गठबंधन रास नहीं आ रहा।



इसी क्रम में जदयू के तीन सांसदों के भाजपा के संपर्क में होने की चर्चा है। दरअसल नीतीश के भाजपा से पल्ला झाड़ने और महागठबंधन में शामिल होने के बाद जदयू के कुछ सांसद और नेता कई कारणों से असहज महसूस कर रहे हैं। महागठबंधन में कई दलों के शामिल होने से कुछ सांसदों को अपनी सीट गंवाने का भय सता रहा है। फिर नीतीश का अगला चुनाव उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अगुवाई में लड़ने की घोषणा से भी कई नेता असहज हैं।


कुशवाहा ने लिखा खुला पत्र कार्यकर्ताओं को पटना बुलाया
जदयू नेता और पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एक खुला पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने अपने समर्थकों से 19-20 फरवरी को पटना में दो दिवसीय बैठक में शामिल होने का आह्वान किया है। कुशवाहा ने दावा किया कि आंतरिक कारणों से पार्टी दिनोंदिन कमजोर होती जा रही है। उन्होंने कहा, मैं जदयू को बचाना चाहता हूं। पार्टी कार्यकर्ताओं को खुले पत्र के पीछे यही मंशा है। अभी भी बीच में 15 दिन बाकी हैं। मुझे उम्मीद है कि पार्टी में सद्बुद्धि आएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;