न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Tue, 18 Jan 2022 09:15 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने और गाली देने से संबंधित एक वीडियो वायरल होने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नागपुर में भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने इस मामले में पटोले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नाना पटोले को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।
पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढ़ा के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मिला। लोढ़ा ने कहा कि अगर गुरुवार तक नाना पटोले के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो हम पटोले के खिलाफ धरने पर बैठेंगे।
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें नाना पटोले कथित रूप से यह कह रहे हैं, मैं ‘मोदी’ को पीट सकता हूं और गाली भी दे सकता हूं। हालांकि बाद में इसे लेकर पटोले ने सफाई दी कि भंडारा जिले के ग्रामीणों से बातचीत के दौरान उन्होंने जिस ‘मोदी’ का उल्लेख किया, वह प्रधानमंत्री नहीं एक स्थानीय गुंडा है।
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने और गाली देने से संबंधित एक वीडियो वायरल होने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नागपुर में भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने इस मामले में पटोले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नाना पटोले को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।
पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढ़ा के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मिला। लोढ़ा ने कहा कि अगर गुरुवार तक नाना पटोले के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो हम पटोले के खिलाफ धरने पर बैठेंगे।
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें नाना पटोले कथित रूप से यह कह रहे हैं, मैं ‘मोदी’ को पीट सकता हूं और गाली भी दे सकता हूं। हालांकि बाद में इसे लेकर पटोले ने सफाई दी कि भंडारा जिले के ग्रामीणों से बातचीत के दौरान उन्होंने जिस ‘मोदी’ का उल्लेख किया, वह प्रधानमंत्री नहीं एक स्थानीय गुंडा है।