लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Bharat Jodo Yatra: Did PM Modi follow the Corona guidelines? Congress retaliates on Mandaviya's letter

Bharat Jodo Yatra: क्या PM मोदी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन किया? मंडाविया की चिट्ठी पर कांग्रेस का पलटवार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव Updated Wed, 21 Dec 2022 03:09 PM IST
सार

अधीर रंजन चौधरी ने कहा, मुझे लगता है कि मनसुख मंडाविया को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पसंद नहीं आ रही है, लेकिन लोग इसे पसंद कर रहे हैं और इसमें शामिल हो रहे हैं।

Bharat Jodo Yatra: Did PM Modi follow the Corona guidelines? Congress retaliates on Mandaviya's letter
जयराम रमेश और अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर साधा निशाना। - फोटो : Social Media

विस्तार

कई देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने को लेकर राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है। इसको लेकर कांग्रेस ने अब भाजपा सरकार पर पलटवार किया है। बुधवार को कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात चुनाव के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया था? 



चौधरी ने कहा, मुझे लगता है कि मनसुख मंडाविया को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पसंद नहीं आ रही है, लेकिन लोग इसे पसंद कर रहे हैं और इसमें शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा, मंडाविया को जनता का ध्यान हटाने के लिए नियुक्त किया गया है।


कार्ति चिदंबरम ने भी कसा तंज 
वहीं, कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी मंडाविया के पत्र को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा है, मैंने पत्र नहीं देखा है, लेकिन आज कोविड प्रोटोकॉल कहां और क्या हैं? ऐसा लगता है कि अब सार्वजनिक समारोहों में लागू करने योग्य COVID प्रोटोकॉल नहीं हैं। भारत जोड़ो यात्रा पर अचानक इतना ध्यान क्यों दिया गया? इसके अलावा टीएमसी सांसद डोना सेन ने भी मंडाविया के पत्र पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार इसको लेकर एडवाइजरी जारी कर सकती थी। हम संसद में हैं, लेकिन मास्क पहनने या अन्य उपाय करने के लिए कोई सर्कुलर नहीं आया। राज्य सरकारों पर हावी होना केंद्र का एकमात्र कर्तव्य नहीं है। उनकी जिम्मेदारी जनता के प्रति है, जिसमें वे विफल होते हैं, ऐसे में हम उनसे ज्यादा उम्मीद नहीं करते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed