03:34 PM, 26-Feb-2021
जीएसटी सरल करने की मांग
ईंधन की बढ़ती कीमतों और जीएसटी के प्रावधानों के विरोध में सीएआईटी की ओर से बुलाए गए भारत बंद का असर देश के कई हिस्सों में देखने को मिला। पश्चिम बंगाल, दिल्ली और असम में भी इसका प्रभाव देखने को मिला। इस दौरान व्यापारी जीएसटी सरल करने की मांग करते हुए 'व्यापार बंदी हमारा कर्म नहीं हमारी मजबूरी है' जैसे नारे लिखी तख्तियां लिए नजर आए।
02:22 PM, 26-Feb-2021
जीएसटी में जोड़ी गई धाराएं ट्रांसपोर्टर और ट्रक मालिकों के लिए घातक हैं
जयपुर ट्रक एसोसिएशन के गोपाल सिंह राठौर ने कहा, 'डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतें और जीएसटी में जोड़ी गई धाराएं ट्रांसपोर्टर और ट्रक मालिकों के लिए बहुत घातक हैं। मोदी जी ने वन नेशन वन टैक्स का नारा दिया था हमारी मांग है कि इसको भी जीएसटी में शामिल किया जाए। राज्य सरकार ने भी वैट बढ़ा रखा है।'
02:04 PM, 26-Feb-2021
मांग बढ़ने के कारण ज्यादा है कीमत
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम मूल्य में वृद्धि ने उपभोक्ताओं को प्रभावित किया है। सर्दियों के जाते ही कीमतों में थोड़ी कमी आ जाएगी। यह एक अंतरराष्ट्रीय मामला है, मांग बढ़ने के कारण कीमत ज्यादा है, ऐसा सर्दियों में होता है। कुछ दिनों में कीमतें घटेंगी।'
01:50 PM, 26-Feb-2021
बंद है ट्रकों का परिचालन
राजस्थान के जयपुर में अखिल भारतीय व्यापारी महासंघ (सीएआईटी) के भारत बंद के आह्वान पर ट्रकों का परिचालन बंद है।
01:25 PM, 26-Feb-2021
बंद रहेंगे सभी प्रमुख बाजार
सीआईएटी ने अन्य राज्यों में बंद के प्रभाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी प्रमुख बाजार- महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में बंद रहेंगे। वहीं दक्षिण भारत में इसका 70 से 80 और उत्तर पूर्व में 80 प्रतिशत से अधिक प्रभाव होने की उम्मीद है।
01:15 PM, 26-Feb-2021
दिल्ली में दो बजे के बाद बंद हो सकते हैं बाजार
व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि विभिन्न राज्यों में 'भारत व्यापार बंद' को मिश्रित प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बाजार दोपहर 2 बजे के बाद बंद हो जाएंगे।
01:08 PM, 26-Feb-2021
इन्होंने दिया है बंद को समर्थन
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने कहा है कि आठ करोड़ व्यापारी, एक करोड़ ट्रांसपोर्टर और लाखों टैक्स प्रोफेशनल बंद के समर्थन में हैं। सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि बंद में महिला उद्यमी समेत छोटे उद्योग और फेरीवाले भी शामिल हैं।
01:03 PM, 26-Feb-2021
शशि थरूर ने रस्सी से खींचा ऑटो रिक्शा
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर अपना विरोध जताते हुए ऑटो रिक्शा चालकों के साथ रस्सी से ऑटो खींचा। उन्होंने कहा, 'जहां अमेरिका में लोग पेट्रोल पर 20 प्रतिशत टैक्स दे रहे हैं, वहीं हम 260 प्रतिशत टैक्स दे रहे हैं।'
12:47 PM, 26-Feb-2021
शशि थरूर ने किया प्रदर्शन
केरल में तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने केरल सचिवालय के बाहर ईंधन की बढ़ी कीमतों में वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
12:28 PM, 26-Feb-2021
तेजस्वी यादव ने किया प्रदर्शन
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने अपने आवास से पटना के सचिवालय तक साइकिल यात्रा की। वे ईंधन की बढ़ती कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का मकसद किसानों को तंग करना है। बिहार सरकार ने भी टैक्स बढ़ा दिया है। सीएम के पास कोई जवाब नहीं रहता है।'
12:23 PM, 26-Feb-2021
शिवसेना ने स्कूटी में लगाई आग
शिवसेना के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर में स्कूटी पर आग लगा दी। पार्टी ईंधन की बढ़ी हुई कीमतों का विरोध कर रही है।
11:58 AM, 26-Feb-2021
भारत व्यापार बंद को लेकर व्यापारी संगठन बंटे
माल एवं सेवा कर (जीएसटी) तथा ई-कॉमर्स के मुद्दे पर शुक्रवार के ‘भारत व्यापार बंद’ को लेकर व्यापारी संगठन बंटे दिखाई दे रहे हैं। व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया है। वहीं कुछ अन्य व्यापारी संगठनों ने कहा कि वे बंद का समर्थन नहीं कर रहे हैं।
11:20 AM, 26-Feb-2021
संयुक्त किसान मोर्चा ने की बंद को समर्थन देने की अपील
दिल्ली की सीमाओं पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने गुरुवार को किसानों से 26 फरवरी को परिवहन एवं श्रमिक संघों द्वारा बुलाए गए भारत बंद में शांतिपूर्ण तरीके से भाग लेने की अपील की।
10:56 AM, 26-Feb-2021
दिल्ली में नहीं दिखा बंद का असर
व्यापारियों के बुलाए गए भारत बंद का दिल्ली में कोई असर नहीं दिख रहा है। दिल्ली के कई बड़े बाजार शुक्रवार सुबह भी सामान्य तरीके से खुले। ऐसे में राजधानी में बंद का कोई असर नहीं दिखा है। वहीं खान मार्केट, लाजपत नगर, करोल बाग, चांदनी चौक सहित अन्य कई मार्केट्स ने बंद का विरोध किया और न होने का फैसला किया।
10:46 AM, 26-Feb-2021
जीएसटी पोर्टल में लगातार आ रही है तकनीकी गड़बड़ी
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के बयान में कहा गया है कि पिछले चार साल में जीएसटी में करीब 950 संशोधन हो चुके हैं। जीएसटी पोर्टल में लगातार तकनीकी गड़बड़ी और अनुपालन दबाव इस सिस्टम की खामियों में शामिल हैं। जीएसटी सिस्टम की सफलता के लिए स्वैच्छिक अनुपालन सबसे अहम है, क्योंकि इससे अधिक-से-अधिक लोग अप्रत्यक्ष कर प्रणाली से जुड़ेंगे। इससे टैक्स बेस बढ़ेगा और रेवेन्यू में इजाफा होगा।