लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Assam Rifles and local police arrest NSCN-IM terrorist in Arunachal Pradesh

Arunachal Pradesh: एनएससीएन-आईएम का एरिया कमांडर गिरफ्तार, असम राइफल्स और पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम

अमर उजाला ब्यूरो, गुवाहाटी Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Tue, 31 Jan 2023 11:39 PM IST
सार

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार खूंखार आतंकवादी क्षेत्र में कैडरों की भर्ती के लिए नौजवानों को उकसाता था और कई अन्य राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल था। सेना और पुलिस इसे बड़ी कामयाबी के रूप में देख रही है क्योंकि इसकी गिरफ्तारी के बाद इस क्षेत्र में एनएससीएन-आईएम को तगड़ा झटका लगा है।

एनएससीएन-आईएम का एरिया कमांडर गिरफ्तार
एनएससीएन-आईएम का एरिया कमांडर गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले में असम राइफल्स ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक खूंखार आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। लोंगडिंग शहर में गिरफ्तार किया गया आतंकी एनएससीएन-आईएम का है। मंगलवार को सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गिरफ्तार आतंकी की पहचान स्वयंभू एसएस लेफ्टिनेंट कर्नल अनोक वांगसु के रूप में हुई है। गिरफ्तार आतंकवादी से पूछताछ की जा रही है।



रक्षा प्रवक्ता ने बताया एक अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार को असम राइफल्स और लोंगडिंग पुलिस की संयुक्त टीम ने एक घर पर छापा मारा। इस छापे के दौरान स्वयं को आतंकवादी संगठन एनएससीएन-आईएम का एसएस लेफ्टिनेंट कर्लन बताने वाले खूंखार आतंकवादी अनोक वांगसु को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि वह वांचो क्षेत्र का एरिया कमांडर है। उसके पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज और जबरन वसूली के पैसे भी बरामद किए गए।


जानकारी के मुताबिक, वह इस क्षेत्र में कैडरों की भर्ती के लिए नौजवानों को उकसाता था और कई अन्य राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल था। सेना और पुलिस इसे बड़ी कामयाबी के रूप में देख रही है क्योंकि इसकी गिरफ्तारी के बाद इस क्षेत्र में एनएससीएन-आईएम को तगड़ा झटका लगा है। पकड़े गए उग्रवादी को आगे की जांच के लिए लोंगडिंग पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;