विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Asaduddin Owaisi slams BJP and said do a surgical strike on China, if you have guts

Asaduddin Owaisi: तेलंगाना में जमकर बरसे ओवैसी, बोले- ओल्ड सिटी में नहीं दम है तो चीन पर करें सर्जिकल स्ट्राइक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, संगारेड्डी Published by: Jeet Kumar Updated Wed, 31 May 2023 09:29 PM IST
सार

असदुद्दीन ओवैसी ने तीखा हमला किया कि वो बोलते हैं ओल्ड सिटी में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे। अगर दम है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करो।

Asaduddin Owaisi slams BJP and said do a surgical strike on China, if you have guts
असदुद्दीन ओवैसी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को तेलंगाना के आदिलाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने तीखा हमला किया कि वो बोलते हैं ओल्ड सिटी में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे। अगर दम है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करो।



एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिरों के लिए करोड़ों रुपये मंजूर किए गए और वह (अमित शाह) कहते हैं कि स्टीयरिंग मेरे हाथ में है। स्टेयरिंग मेरे हाथ में है तो दर्द क्यों होता है? उनका कहना है कि पुराने शहर में सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी। दम है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करो। 

इससे पहले, 23 अप्रैल को, कर्नाटक के चेवेल्ला में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 'संकल्प सभा' को संबोधित करते हुए अमित शाह ने असदुद्दीन ओवैसी और केसीआर के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया था। 

2020 में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेलंगाना के भाजपा प्रमुख बंदी संजय ने कहा था कि भारत राष्ट्र समिति और ओवैसी की पार्टी जीएचएमसी चुनाव जीतने के लिए रोहिंग्या, पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी मतदाताओं की मदद ले रही है। उन्होंने कहा था कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव पाकिस्तान, अफगानिस्तान और रोहिंग्याओं के मतदाताओं के बिना कराए जाने चाहिए। चुनाव जीतने के बाद हम पुराने शहर में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे।

पहलवानों पर भी बोले असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कह दिया कि उनके पास सबूत नहीं हैं...जब सीएए का विरोध हो रहा था, जब शाहीन बाग हो रहा था तब सब लोग बैठकर तमाशा देख रहे थे। जब किसानों का आंदोलन हो रहा था तब सब लोग बैठकर तमाशा देख रहे थे। अब देखिए क्या हो रहा है। पहलवानों के मामले पर अब दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार को ही बताना होगा। 
विज्ञापन

पीएम नई संसद में एक धर्म के लोगों को लेकर गए
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नए संसद भवन (उद्घाटन के दौरान) के अंदर केवल एक धर्म के लोगों को ले गए। उन्हें सभी धर्मों के लोगों को लेना चाहिए था क्योंकि वह भारत के 130 करोड़ लोगों के पीएम हैं और केवल हिंदुओं के नहीं।
 
केजरीवाल का समर्थन नहीं करेगी AIMIM
एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा कि वह दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लड़ाई का समर्थन नहीं करेंगे, क्योंकि आप प्रमुख असली हिंदुत्व का पालन करते हैं। AIMIM प्रमुख ने केजरीवाल और 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के दौरान भाजपा का समर्थन करने वाले दलों की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि उनमें राजनीतिक निरंतरता की कमी है। आप सरकार और भाजपा के बीच विवाद की जड़ राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण की स्थापना करने वाला केंद्र सरकार का अध्यादेश है, जिसने हाल ही में दिल्ली में चुनी हुई सरकार को पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था और भूमि से संबंधित सेवाओं को छोड़कर सेवाओं का नियंत्रण देने वाले सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को पलट दिया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें