लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Andhra Pradesh Tourism Minister Muttamsetty Srinivasa Rao told the audio clip to be fake FIR registered

आंध्र प्रदेश: पर्यटन मंत्री मुत्तमसेट्टी श्रीनिवास राव ने ऑडियो क्लिप को बताया फर्जी, एफआईआर दर्ज 

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विशाखापत्तनम Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव Updated Fri, 20 Aug 2021 09:05 AM IST
सार

आंध्र प्रदेश के पर्यटन मंत्री मुत्तमसेट्टी श्रीनिवास राव का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गया है। इसमें वह किसी महिला कार्यकर्ता से बात कर रहे हैं और कुछ देर के लिए घर आने के लिए कह रहे हैं। अब मंत्री ने प्रेसवार्ता कर इस क्लिप को फर्जी बताया है। 

आंध्र प्रदेश के पर्यटन मंत्री मुत्तमसेट्टी श्रीनिवास राव
आंध्र प्रदेश के पर्यटन मंत्री मुत्तमसेट्टी श्रीनिवास राव - फोटो : ANI

विस्तार

पार्टी की महिला कार्यकर्ता से अश्लील बात करते हुए वायरल ऑडियो क्लिप को आंध्र प्रदेश के पर्यटन मंत्री मुत्तमसेट्टी श्रीनिवास राव ने फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने के लिए साजिश की जा रही है। 


गुरुवार देर रात प्रेसवार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि एक ऑडियो वायरल हुई है, इसमें बताया जा रहा है कि मैं पार्टी की महिला कार्यकर्ता से बात कर रहा हूं और कुछ देर के लिए उससे घर आने के लिए कह रहा हूं। यह सब फर्जी है और किसी के द्वारा गंदी हरकत की गई है। 


मामले में एफआईआर दर्ज 
पर्यटन मंत्री मुत्तमसेट्टी श्रीनिवास राव ने कहा कि वायरल ऑडियो की सच्चाई का पता लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर से मिलकर एफआईआर दर्ज करवाई गई है, जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा कि यह हरकत किसकी है। महिला कार्यकर्ता को फोन उनके मोबाइल से किए जाने और ऑडियो में उनकी ही आवाज होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है सभी तथ्य सामने आएंगे। इस पूरे मामले में पार्टी कार्यकर्ताओं की ही मिलीभगत होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह सभी के साथ मित्रवत रहते हैं और महिलाओं का सम्मान करते हैं। लेकिन, यह किसी अंदर के व्यक्ति ने किया है या विपक्ष ने, इसका खुलासा जल्द हो जाएगा। पुलिस अपनी जांच कर रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;