जयपुर से हैदराबाद जा रहे एयर एशिया के एक विमान को ईंधन से जुड़ी समस्या के चलते हैदराबाद एयरपोर्ट पर पूरी तरह से आपात लैंडिंग करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक इस विमान में कुल 70 यात्री सवार थे।
देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते करीब दो महीने से बंद पड़ी घरेलू विमान सेवाओं को सोमवार 25 मई से बहाल किया गया था।
अभी हर शहर के लिए न्यूनतम उड़ानें तय की गई हैं। चक्रवात अम्फान से प्रभावित पश्चिम बंगाल में 28 मई से उड़ानों का परिचालन शुरू होगा। इसके साथ ही हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कई नियम भी तय किए गए हैं।
इन नियमों के मुताबिक यात्रियों के फोन में आरोग्य सेतु एप अनिवार्य रूप से इंस्टाल होना चाहिए वहीं, हर एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है। कई राज्यों ने यात्रियों को 14 दिन क्वारंटीन में रखने का भी नियम तय किया है।
जयपुर से हैदराबाद जा रहे एयर एशिया के एक विमान को ईंधन से जुड़ी समस्या के चलते हैदराबाद एयरपोर्ट पर पूरी तरह से आपात लैंडिंग करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक इस विमान में कुल 70 यात्री सवार थे।
देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते करीब दो महीने से बंद पड़ी घरेलू विमान सेवाओं को सोमवार 25 मई से बहाल किया गया था।
अभी हर शहर के लिए न्यूनतम उड़ानें तय की गई हैं। चक्रवात अम्फान से प्रभावित पश्चिम बंगाल में 28 मई से उड़ानों का परिचालन शुरू होगा। इसके साथ ही हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कई नियम भी तय किए गए हैं।
इन नियमों के मुताबिक यात्रियों के फोन में आरोग्य सेतु एप अनिवार्य रूप से इंस्टाल होना चाहिए वहीं, हर एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है। कई राज्यों ने यात्रियों को 14 दिन क्वारंटीन में रखने का भी नियम तय किया है।