Hindi News
›
India News
›
Ajit Pawar supported new parliament building said country needs new building due to the increasing population
{"_id":"6474e42ec292813531038426","slug":"ajit-pawar-supported-new-parliament-building-said-country-needs-new-building-due-to-the-increasing-population-2023-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"नया संसद भवन: NCP के बहिष्कार के बीच अजित पवार ने किया समर्थन, बोले- बढ़ती आबादी की वजह से यह देश की जरूरत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
नया संसद भवन: NCP के बहिष्कार के बीच अजित पवार ने किया समर्थन, बोले- बढ़ती आबादी की वजह से यह देश की जरूरत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: जलज मिश्रा
Updated Mon, 29 May 2023 11:14 PM IST
महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आबादी 135 करोड़ से अधिक हो चुकी है। बढ़ती आबादी के कारण उनका प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधियों की संख्या भी बढ़ेगी। इसलिए मुझे लगता है कि देश को नए संसद भवन की जरूरत थी।
अजीत पवार
- फोटो : एएनआई (फाइल)
Link Copied
विस्तार
Follow Us
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार के सुर एक बार फिर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। एक ओर जहां एनसीपी ने तमाम विपक्षी पार्टियों की तरह देश के नए संसद भवन का बहिष्कार किया तो वहीं पार्टी के कद्दावर नेता ने संसद का समर्थन किया। सोमवार को उन्होंने कहा कि देश की बढ़ती जनसंख्या के कारण अब इसकी आवश्यकता महसूस हुई है।
पढ़िए, अजित पवार ने क्या कहा
महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आबादी 135 करोड़ से अधिक हो चुकी है। बढ़ती आबादी के कारण उनका प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधियों की संख्या भी बढ़ेगी। इसलिए मुझे लगता है कि देश को नए संसद भवन की जरूरत थी। नए भवन में सभी नेताओं को ईमानदारी से काम करना चाहिए। हमें सुनिश्चित करना होगा कि काम संविधान के अनुसार किया जाए। जनता की परेशानियों को हमें नए भवन में हल करना है। उन्होंने कहा कि कोविड काल के दौरान भी नई संसद का निर्माण तय समय में किया गया।
शरद पवार ने सरकार पर साधा निशाना
अजित पवार के बयान से उलट एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के विचार थे। शरद पवार ने रविवार को कहा था कि सुबह मैंने लोकार्पण कार्यक्रम देखा। मुझे बहुत खुशी मिली कि मैं वहां नहीं गया। कार्यक्रम में जो कुछ भी हुआ, वह देखकर मैं काफी चिंतित हूं। भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के आधुनिक भारत की कल्पना और जो आज नई दिल्ली में हुआ दोनों में काफी अंतर है। देश में आज जो भी हो रहा है, उससे मुझे लग रहा है कि हम कहीं न कहीं अपने देश को पीछे धकेल रहे हैं। वहीं, अजित पवार की चचेरी बहन और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी उद्घाटन कार्यक्रम को अधूरा आयोजन कहा है।
21 पार्टियों ने किया विरोध
बता दें, रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का 21 विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया था। इन्हीं 21 पार्टियों में से एक पार्टी एनसीपी भी थी। विरोध का कारण बताते हुए उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति संसद का मुखिया होता है तो उद्घाटन भी उनके हाथों से होना चाहिए। उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि राष्ट्रपति को कार्यक्रम में बुलाया ही नहीं गया। केंद्र सरकार ने राष्ट्र, देश और आदिवासियों का अपमान किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।