विस्तार
एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह से आ रही उड़ान की कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। सूत्रों की मानें तो विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया था।
कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटिड (सीआईएएल) के एक प्रवक्ता ने बताया कि रात आठ बजकर चार मिनट पर हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। विमान रात आठ बजकर 26 मिनट पर सुरक्षित रूप से उतर गया।
उन्होंने बताया कि किसी भी रनवे को अवरूद्ध नहीं किया गया और न ही किसी भी उड़ान का मार्ग बदला गया। रात आठ बजकर 36 मिनट पर आपातकाल के आदेश को वापस ले लिया गया और हवाई परिचालन को सामान्य घोषित कर दिया गया। सीआईएएल ने कहा कि विमान में सवार सभी 193 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सुरक्षित हैं।