लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Afghanistan blast took place at the Mawlawi Sekandar Mosque more than 30 people killed & injured Latest Update

अफगानिस्तान: कुंदुज प्रांत में एक मस्जिद में बड़ा बम धमाका, 33 लोगों के मारे जाने की खबर, 43 घायल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काबुल Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Fri, 22 Apr 2022 08:23 PM IST
सार

अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत के शुक्रवार दोपहर मावली सिकंदर मस्जिद में एक विस्फोट हुआ। कुंदुज के इमाम साहब ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस घटना में 30 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि कई लोग घायल हुए हैं।

सांकेतिक तस्वीर।
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : ANI

विस्तार

अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में शुक्रवार को एक मस्जिद में बड़ा बम धमाका हुआ। घटना में कम से कम 30 लोगों के मारे जाने की खबर है। हमले में 43 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि मृतकों और घायलों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। इससे पहले गुरुवार को काबुल, मजार शरीफ और कुंदूज में भी धमाके हुए थे। बीते दिन पहला धमाका मजार शरीफ में एक शिया मस्जिद के अंदर हुआ था, जिसमें 30 लोगों की मौत हुई थी और 40 से अधिक लोग घायल हो गए थे।



टोलो न्यूज के मुताबिक, अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत के शुक्रवार दोपहर मावली सिकंदर मस्जिद में एक विस्फोट हुआ। कुंदुज के इमाम साहब ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस घटना में 30 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि कई लोग घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीड़ितों को जिला अस्पताल ले जाया गया है।


आईएस ने ली हमले की जिम्मेदारी
तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। 

संयुक्त राष्ट्र ने की निंदा
इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान में हुए बम धमाकों पर बयान जारी किया। संयुक्त राष्ट्र ने इन आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की और कहा कि अफगानिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों सहित नागरिकों और नागरिक बुनियादी ढांचे के खिलाफ हुए हालिया हमलों पर हम सभी चिंतित हैं। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;