Hindi News
›
India News
›
A prime minister of a nation of 1.5 billion people deserves respect everywhere; I'm proud of it: Sam Pitroda
{"_id":"647aef53ae5fc76ab90aefa7","slug":"a-prime-minister-of-a-nation-of-1-5-billion-people-deserves-respect-everywhere-i-m-proud-of-it-sam-pitroda-2023-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sam Pitroda: कांग्रेस नेता को पीएम मोदी पर गर्व, कहा- डेढ़ अरब आबादी वाले देश के PM हर जगह सम्मान के हकदार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Sam Pitroda: कांग्रेस नेता को पीएम मोदी पर गर्व, कहा- डेढ़ अरब आबादी वाले देश के PM हर जगह सम्मान के हकदार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Sat, 03 Jun 2023 08:45 PM IST
Congress leader Sam Pitroda on PM Narendra Modi: सैम पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के बारे में यह बयान ऐसे समय दिया है, जब राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयानों पर भाजपा-कांग्रेस के बीच वार-पलटवार चल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 22 जून को प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करेंगे। प्रधानमंत्री के सम्मान में वहां राजकीय रात्रिभोज भी होगा। इससे पहले कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने उनकी यात्रा के पक्ष में बयान दिया है। पित्रोदा राहुल गांधी के साथ ही अमेरिकी दौरे पर गए हैं।
क्या कहा सैम पित्रोदा ने?
सैम पित्रोदा ने कहा, ''उनका स्वागत हो रहा है क्योंकि वे भारत के प्रधानमंत्री हैं। इसलिए नहीं कि वे भाजपा के प्रधानमंत्री हैं। इन दो चीजों को अलग रूप में देखा जाना चाहिए। डेढ़ अरब की आबादी वाले देश के प्रधानमंत्री हर जगह सम्मान के हकदार हैं और मुझे इस पर गर्व है। मैं इसे लेकर नकारात्मक नहीं हूं।"
राहुल गांधी के बारे में क्या बोले पित्रोदा?
पित्रोदा ने कहा, ''वे (गांधी) जानते हैं कि हम (भारत) कहां सही कर रहे हैं, हम सभी इसके पक्ष में हैं। ...और आप देखिए, किसी ने मुझे बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री का बहुत स्वागत किया जा रहा है। मैंने कहा कि मैं इसके बारे में खुश हूं क्योंकि तमाम मतभेदों के बावजूद वे मेरे भी प्रधानमंत्री हैं।''
क्या यात्रा प्रायोजित है?
इस सवाल पर पित्रोदा ने न्यूज एजेंसी को दिए साक्षात्कार में कहा, “एक झूठ यह है कि उनकी (राहुल गांधी की) पूरी यात्रा मुसलमानों की तरफ से प्रायोजित है। यह सब क्या है? चलिए मान लेते हैं कि यह यात्रा प्रायोजित है, तो क्या हुआ, वे भी तो भारत के नागरिक हैं। पहली बात तो यह कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। पूरी यात्रा के इंतजाम इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने किए हैं। करीब 17 कार्यक्रम हैं, जिनकी तैयारियां मैंने देखी हैं।''
लोकतंत्र को लेकर राहुल गांधी क्यों टिप्पणी कर रहे हैं?
सैम पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। पित्रोदा ने ही राहुल गांधी के अमेरिका दौरे की पूरी जिम्मेदारी संभाल रखी है। पित्रोदा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर भारतीय लोकतंत्र गलत दिशा में जाएगी तो कीमत पूरी दुनिया चुकाएगी। मुझे लगता है कि लोगों को इस बात को समझना होगा। इसके ये मायने नहीं हैं कि हम लोगों से कह रहे हैं कि आइए और हमारे लोकतंत्र को ठीक कीजिए। नहीं... अपने लोकतंत्र को हम खुद ठीक कर लेंगे, लेकिन बेहतर होगा कि आप सतर्क हो जाएं, क्योंकि इसका असर आप पर भी होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।