Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
A ferry flight is scheduled to operate to Magadan Airport in Russia from Mumbai on 7th June
{"_id":"648022a1f3403d1bd30df296","slug":"a-ferry-flight-is-scheduled-to-operate-to-magadan-airport-in-russia-from-mumbai-on-7th-june-2023-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Air India: रूस में फंसे यात्रियों को सही-सलामत सैन फ्रैंसिस्को पहुंचाएगी एयर इंडिया, विमान में कई अमेरिकी सवार","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Air India: रूस में फंसे यात्रियों को सही-सलामत सैन फ्रैंसिस्को पहुंचाएगी एयर इंडिया, विमान में कई अमेरिकी सवार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: काव्या मिश्रा
Updated Wed, 07 Jun 2023 12:03 PM IST
दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को एयर इंडिया के एक विमान AI173 के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी। पायलट ने तुरंत नजदीकी रूस के मगदान हवाई अड्डे से संपर्क किया और उड़ान को डायवर्ट करने की इजाजत मांगी। इसके बाद विमान को सुरक्षित रूप से उतारा गया था।
दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को तकनीकी खराबी के चलते मंगलवार यानी 6 जून को रूस डायवर्ट कर दिया गया था। विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य मौजूद थे। अब एयर इंडिया के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि आज (सात जून) दोपहर एक बजे मुंबई से रूस के लिए एक विमान भेजा जाएगा। इस विमान से AI173 के सभी यात्री और चालक दल सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना होंगे।
कल खराब हुआ था विमान
गौरतलब है, एयर इंडिया के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया था कि दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को एयर इंडिया के एक विमान AI173 के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी। पायलट ने तुरंत नजदीकी रूस के मगदान हवाई अड्डे से संपर्क किया और उड़ान को डायवर्ट करने की इजाजत मांगी। इसके बाद विमान को सुरक्षित रूप से उतारा गया था। बताया गया था कि यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही है। साथ ही जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए जरूरी व्यवस्था करने की बात कही गई थी। बताया जा रहा है कि इस विमान में कई अमेरिका के लोग सवार हैं।
अब एयर विमान ने बयान जारी कर रूस के मगदान हवाई अड्डे पर फंसे लोगों की परेशानी कम कर दी है। बयान में कहा गया है कि बुधवार यानी आज दोपहर करीब एक बजे एक विमान मुंबई हवाई अड्डे से रूस के मगदान के लिए उड़ान भरेगा। बाद में, वहां से ये विमान 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्यों को लेकर सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना होगा। बयान में कहा गया है कि ये विमान यात्रियों के लिए खाना और जरूरी सामान भी लेकर जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।