विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   80 percent IT refund within the first thirty days of filing return department collected 2480 crores as tax

IT: रिटर्न फाइल करने के पहले तीस दिनों में ही 80 प्रतिशत रिफंड, जानिए कैसे विभाग ने एकत्रित किए 2480 करोड़

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जलज मिश्रा Updated Fri, 02 Jun 2023 08:09 PM IST
सार

गुप्ता ने कहा कि हमने रिटर्न और रिफंड जारी करने के प्रोसेस में तेजी की है। रिटर्न के प्रोसेस में पहले सामान्य रूप से 26 दिन लगा करते थे। अब सरकार ने तेजी दिखाते हुए इसे 16 दिन कर दिया है। उनका कहना है कि विभाग ने टेक्नोलॉजी का बेहतर तरीके से उपयोग किया है।

80 percent IT refund within the first thirty days of filing return department collected 2480 crores as tax
Income Tax - फोटो : istock

विस्तार
Follow Us

आयकर विभाग द्वारा जारी होने वाले रिफंड के समय में गिरावट आई है। विभाग ने 2022-23 में रिटर्न भरने के पहले 30 दिनों में ही 80 प्रतिशत रिफंड कर दिया था। सीबीडीटी के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने बताया कि टेक्नोलॉजी की मदद से आयकर विभाग आईटीआर को संशोधित करने में तेजी से काम कर रहा है। आयकर विभाग सुनिश्चित कर रहा है कि व्यापार करने में आसानी हो।

सुधार शिकायतों में आई गिरावट
गुप्ता ने कहा कि हमने रिटर्न और रिफंड जारी करने के प्रोसेस में तेजी की है। रिटर्न के प्रोसेस में पहले सामान्य रूप से 26 दिन लगा करते थे। अब सरकार ने तेजी दिखाते हुए इसे 16 दिन कर दिया है। उनका कहना है कि विभाग ने टेक्नोलॉजी का बेहतर तरीके से उपयोग किया है। विभाग ने 28 जुलाई 2022 को 22.94 लाख आईटी रिटर्न प्रोसेस करने की क्षमता हासिल की है। सुधार शिकायतों में भी 0.1 प्रतिशत की गिरावट आई है। सुधार करने का औसत सिर्फ नौ दिन है। विभाग का कहना है कि हमने रिटर्न भरने के पहले 30 दिनों में ही 80 प्रतिशत रिफंड कर दिया था। जो इसके पिछले साल सिर्फ 60 प्रतिशत था।

2480 करोड़ रुपए का विभाग को फायदा
अध्यक्ष ने कहा कि कानूनी गतिविधियों को कम करने के लिए हमने एक अपडेट रिटर्न (आईटीआर-यू) लागू किया है। इस नियम के तहत आदमी दो साल तक कभी भी अपडेट करा सकता है। 31 मार्च 2023 तक 24.50 लाख से अधिक अपडेट रिटर्न आए थे। इससे विभाग ने करीब 2480 करोड़ रुपए अतिरिक्त शुल्क के रूप में एकत्रित किया है। 2021 में लाए गए ई-वेरिफिकेशन स्कीम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि 2022 के सितंबर में योजना लागू की गई थी। इस साल करीब 68 हजार मामलों में ई-वेरिफिकेशन किया गया है। करदाताओं को अपडेट फाइल करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

60 प्रतिशत कम हुई शिकायत
फेसलेस असेसमेंट स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए विभाग ने बताया कि 31 मार्ट 2023 तक चार लाख से अधिक फेसलेस असेसमेंट पूरे किए गए थे। 2021-22 के तुलना में 2022-23 में फेसलेस प्रक्रिया की शिकायतों में 60 प्रतिशत की कमी आई है। गुप्ता के अनुसार, एक लाख से अधिक अपीलों को फेसलेस शासन के माध्यम से निपटाए गए हैं।

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें