लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   21 Madras HC lawyers write to President Murmu opposing SC Collegium recommendation

मद्रास हाईकोर्ट: 21 वकीलों ने राष्ट्रपति मुर्मू को लिखा पत्र, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश का किया विरोध

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई/ नई दिल्ली Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Thu, 02 Feb 2023 11:06 PM IST
सार

मद्रास हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि एडवोकेट गौरी के प्रतिगामी विचार पूरी तरह से मूलभूत संवैधानिक मूल्यों के विपरीत हैं। उनके विचार गहरी धार्मिक कट्टरता को दर्शाते हैं। ऐसे में वह उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने के अयोग्य हैं।
 

मद्रास हाईकोर्ट
मद्रास हाईकोर्ट

विस्तार

मद्रास हाई कोर्ट के कुछ बार अधिवक्ताओं ने एडवोकेट लक्ष्मण चंद्रा विक्टोरिया गौरी को मद्रास हाई कोर्ट का जज बनाए जाने की सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर नाराजगी जताई है। इस बाबत मद्रास हाईकोर्ट के 21 अधिवक्ताओं के एक समूह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है। इसमें इन अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता लक्ष्मण चंद्रा विक्टोरिया गौरी को मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम की सिफारिश वापस करने का आग्रह किया है। 



क्या लिखा है पत्र में?
मद्रास हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि एडवोकेट गौरी के प्रतिगामी विचार पूरी तरह से मूलभूत संवैधानिक मूल्यों के विपरीत हैं। उनके विचार गहरी धार्मिक कट्टरता को दर्शाते हैं। ऐसे में वह उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने के अयोग्य हैं।


गौरतलब है कि एडवोकेट लक्ष्मण चंद्रा विक्टोरिया गौरी खुद को ट्विटर पर 'भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव' बताती हैं। बीती 17 जनवरी को भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाले कॉलेजियम ने न्यायिक नियुक्ति के लिए चार अन्य अधिवक्ताओं के साथ गौरी के नाम की सिफारिश की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;