विस्तार
हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में रविवार को दिल का दौरा पड़ने से एक 15 वर्षीय नर चीता अब्दुल्ला की मौत हो गई है। अब्दुल्ला को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने चिड़ियाघर की यात्रा के दौरान उपहार में दिया था। मौत का प्राथमिक कारण उम्र बढ़ना व हृदय गति का रुकना है। जांच के लिए नमूने एकत्र कर लिए गए हैं। एक सप्ताह में आगे की रिपोर्ट आएगी। अब्दुल्ला की मौत के बाद नेहरू जूलॉजिकल पार्क में अब कोई चीता नहीं बचा है।
चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने बताया कि विशेषज्ञों ने चीते का पोस्टमॉर्टम किया और जिसमें पता चला कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। हैदराबाद में आयोजित CoP11 शिखर सम्मेलन-2012 के अवसर पर चिड़ियाघर की अपनी यात्रा के दौरान, सऊदी प्रिंस बंदर बिन सऊद बिन मोहम्मद अल सऊद ने अफ्रीकी शेरों और चीतों के दो जोड़े उपहार में देने की घोषणा की थी। चिड़ियाघर को 2013 में सऊदी अरब के राष्ट्रीय वन्यजीव अनुसंधान केंद्र से चीते मिले थे। मादा चीता की 2020 में मौत हो गई थी और तब से 'अब्दुल्ला' नाम का नर चीता अकेला था।