फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 02 Dec 2019 10:37 AM IST
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
-----------------------------
लड़की - तुम किसी शादी-ब्याह में नाचते क्यों नहीं हो?
.
.
.
लड़का - नाचती तो लड़कियां हैं,
हम तो भोले के भक्त हैं,
पी के तांडव करते हैं...!!!
लड़की बेहोश...
Jokes
- फोटो : Pixabay
एक बार एक वैज्ञानिक ने 'शादी क्या होती है'
ये समझने के लिए शादी कर ली...
.
अब...
.
उसको ये समझ नहीं आ रहा कि विज्ञान क्या होता है...!!!
Jokes
- फोटो : Pixabay
पत्नी - आपको मेरी सुंदरता ज्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार...?
.
.
.
पति - मुझे तो तेरी ये मजाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है...!!!