फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 03 Dec 2019 10:35 AM IST
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
-----------------------------
मास्टर - सबसे पवित्र वस्तु क्या है?
पप्पू - सर मोबाइल...
मास्टर (गुस्से में) - वो कैसे?
पप्पू - वह बाथरूम, अस्पताल, श्मशान से होकर आने के बाद भी
बिना धोये हुए घर, रसोई और मंदिर सब जगह जा सकता है...!!!
Jokes
- फोटो : Pixabay
रात को कमरे का ताला खराब हो गया था।
बीवी ने टॉर्च मुझे थमाई और खुद ताला खोलने में लग गई।
काफी समय गुजर गया, लेकिन ताला खुलने का नाम नहीं ले रहा था।
बीवी का पारा सातवें आसमान को छूने लगा...!
फिर उसने टॉर्च पकड़ ली और मुझे कहा कि तुम कोशिश करो।
मैंने कोशिश की और ताला झट से खुल गया।
बीवी मुझ पर बरस पड़ी और कहने लगी- अब पता चला... टॉर्च कैसे पकड़ते हैं...!!!
सच में कोई नहीं जीत सकता पत्नियों से...
Jokes
- फोटो : Pixabay
बीवी - चाय नुकसान करती है या फायदा?
.
.
.
पति - बनानी पड़े तो नुकसान और बनी मिल जाए तो फायदा...!!!